Free Fire की तरह सर्वश्रेष्ठ और अनोखे फीचर्स प्रदान करने वाले 4 बैटल रॉयल गेम्स, जिन्हें खिलाड़ियों को ट्राई करना चाहिए

5 बैटल रॉयल गेम्स (Image via Garena)
5 बैटल रॉयल गेम्स (Image via Garena)

Guide : Free Fire दुनिया का सबसे लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम है। ये खिलाड़ियों को हाई-क्वालिटी का ग्राफिक्स और कॉस्मेटिक फीचर्स प्रदान करता है। हालांकि, भारतीय सरकार ने Free Fire पर बैन लगा दिया था। तब से गरेना के द्वारा अनबैन के बारे में कोई भी जानकारी देखने को नहीं मिली है।

Ad

इस बैटल रॉयल गेम के फीचर्स और रिवार्ड्स खिलाड़ियों को अनोखा अनुभव प्रदान करता है। खैर, इस आर्टिकल में हम फ्री फायर की तरह सर्वश्रेष्ठ और अनोखे फीचर्स प्रदान करने वाले 4 बैटल रॉयल गेम्स, जिन्हें खिलाड़ियों को ट्राई करना चाहिए नजर डालने वाले हैं।


Free Fire की तरह सर्वश्रेष्ठ और अनोखे फीचर्स प्रदान करने वाले 4 बैटल रॉयल गेम्स, जिन्हें खिलाड़ियों को ट्राई करना चाहिए

4) Modern Combat 5

youtube-cover
Ad

एंड्रॉइड और iOS डिवाइस पर खेलने के लिए Modern Combat 5 सबसे शानदार बैटल रॉयल गेम है। इस गेम को 100 मिलियन खिलाड़ियों के द्वारा डाउनलोड किया गया है और 4.5 स्टार रेटिंग दी है।

इस टाइटल में खिलाड़ियों को मजेदार ग्राफ़िक्स मिल जाते हैं। ये खिलाड़ियों को Free Fire Max की तरह अनुभव प्रदान करता है।

Modern Combat 5 को खेलने के लिए जरूरते

  • CPU: स्नैपड्रगन 615 ओक्टा कोर 1.7 GHz
  • GPU: Adreno 405 or equivalent
  • RAM: 2GB
  • स्टोरेज : 1.5GB
  • OS: iOS 8/एंड्रॉइड 4.4
  • फ़ोन : iPhone 5s/Galaxy S3 or equivalent

3) PUBG New State

youtube-cover
Ad

PUBG New State को Krafton के डेवेलपर द्वारा बनाया गया है। ये खिलाड़ियों को PUBG Mobile और BGMI की तरह अनुभव प्रदान करता है। ये टाइटल हाई क्वालिटी का ग्राफिक्स और फीचर्स प्रदान करता है। Free Fire Max खेलने वाले प्लेयर्स PUBG New State को ट्राई कर सकते हैं।

PUBG New State Mobile को खेलने के लिए जरूरते

  • एंड्रॉइड के लिए : एंड्रॉइड 6.0 मार्शमैलो और हाइयर , 64-बिट प्रोसेसर (अन्य न्यू-जनरेशन प्रोसेसर फ्रॉम Qualcomm, MediaTek, Exynos, और Unisoc), और 2GB RAM
  • iOS के लिए : iOS 13.0 और लेटर ऑन युवर iPhone और iPod टच, iPadOS 13.0 और लेटर ऑन युवर iPad

2) COD Mobile

youtube-cover
Ad

COD Mobile हाई डिवाइस में खेले जाने वाला बेहतर बैटल रॉयल गेम है। इस गेम को Activision के द्वारा डेवलप किया गया है, जो लोकप्रिय स्टूडियो है। ये गेम खिलाड़ियों का मनोरंजन करने के लिए खास मोड्स के विकल्प भी प्रदान करता है।

COD Mobile को खेलने के लिए जरूरते

  • एंड्रॉइड डिवाइस : कम-से-कम 2GB RAM और एंड्रॉइड 5.1 और हाइयर
  • iOS डिवाइस : कम-से-कम 2GB RAM और iOS 9.0 और हाइयर

1) Free Fire MAX

youtube-cover
Ad

फ्री फायर के डेवेलपर ने मैक्स वर्जन को डेवेलप किया गया है। ये टाइटल खिलाड़ियों को आकर्षित करने वाला ग्राफिक्स और अनोखे फीचर्स प्रदान करता है। ये करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा मोबाइल डिवाइस पर खेला जाता है।

Free Fire Max को खेलने के लिए जरूरते

  • एंड्रॉइड डिवाइस के लिए : एंड्रॉइड वर्जन 4.4 से ऊपर और 2GB RAM
  • iOS डिवाइस के लिए : iPhone 6S और उससे ऊपर
Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications