4 सबसे जबरदस्त फीचर्स जिन्हें Free Fire MAX के OB44 अपडेट द्वारा जोड़ा गया है

Free Fire MAX (Image Credit ff.garena.com)
Free Fire MAX (Image Credit ff.garena.com)

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में OB44 अपडेट आ गया है। इसके साथ ही गेम में कई फीचर्स को जोड़ा गया है। इसके साथ वेपन और कैरेक्टर्स के मामले थोड़ा चेंज आया है। इसके साथ भी कुछ बेहतरीन फीचर्स को डाला गया है। इस आर्टिकल में हम 4 सबसे अच्छे फीचर्स के बारे में बात करेंगे, जिन्हें OB44 अपडेट के साथ जोड़ा गया है।

Ad

4 सबसे जबरदस्त फीचर्स जिन्हें Free Fire MAX के OB44 अपडेट द्वारा जोड़ा गया है

1) New Villain Conquest: बैटल रॉयल मोड

नया फीचर  (Image via Garena)
नया फीचर (Image via Garena)

Bermuda मैप में रैंक बैटल रॉयल मैच खेलने के दौरान बाहर के विरोधी गेम के अंदर तीन जगहों से आ सकते हैं। इन लोगों को हराकर आप इन-मैच इनाम और Mechadrake पॉइंट्स पा सकते हैं। आप इन इन्वेडर्स से मार्क की गई लोकेशन पर जाकर मिल सकते हैं। आप कम से कम तीन पॉइंट्स हासिल कर सकते हैं।

Ad

2) Mechadrake ट्रायल: बैटल रॉयल

Mechadrake ट्रायल  (Image via Garena)
Mechadrake ट्रायल (Image via Garena)

Free Fire MAX में OB44 अपडेट के साथ ही नए Mechadrake ट्रायल को जोड़ा गया है। बूयाह हासिल करने के बाद आपको हासिल किए गए तीन Mechadrake पॉइंट्स का फायदा मिल सकता है। आपकी टीम का फेसऑफ Mechadrake ड्रैगन से होगा। आप उन्हें हराने के बाद अधिक रैंक पॉइंट्स हासिल कर सकते हैं।

Ad

3) नया Dragon Airdrop: क्लैश स्क्वाड मोड

Dragon एयरड्रॉप (Image via Garena)
Dragon एयरड्रॉप (Image via Garena)

क्लैश स्क्वाड मोड में Mechadrake ड्रैगन के पास एयरड्रॉप रहेगा। इसके पास ड्रैगन थीम के आयटम्स होंगे। आपको ड्रैगन की हालत खराब करनी है और फिर आप एयरड्रॉप हासिल कर सकेंगे। इस एयरड्रॉप में ड्रैगन फ्रीज़, EMP ग्रेनेड, ड्रैगन स्प्रिंटर्स और ड्रगोंलिंग मौजूद रहता है।

Ad

4) Zombie Hunt मोड

Zombie Hunt मोड (Image via Garena)
Zombie Hunt मोड (Image via Garena)

Zombie Hunt मोड की वापसी हो गई है। इसमें आपको नया मैप और स्टेज देखने को मिलेंगी। इसमें 4v4 कंफ्रंटेशन होगा और यहां फाइनल बॉस भी लड़ाई होगी।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications