गरेना फ्री फायर (Garena Free Fire) में कई सारे कैरेक्टर्स मौजूद हैं। आप अपने अनुसार कैरेक्टर्स का उपयोग कर सकते हैं और फाइट्स के दौरान आपको कैरेक्टर्स से फायदा हो सकता है। Kelly कैरेक्टर काफी पुराना है और कई लोग इसका उपयोग करते हैं। गेम में कई ऐसे कैरेक्टर्स हैं जो Kelly की तरह ही जबरदस्त साबित हो सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम Kelly की तरह 4 सबसे अच्छे कैरेक्टर्स के बारे में बात करेंगे।
Free Fire में Kelly की तरह 4 सबसे जबरदस्त कैरेक्टर्स जिन्हें 2022 में उपयोग किया जा सकता है
1- Alok

Alok कैरेक्टर को गेम के सबसे ताकतवर कैरेक्टर्स में गिना जाएगा। दरअसल, आपको Alok की मदद से HP में फायदा होगा। इसके अलावा आपकी मूवमेंट स्पीड बढ़ेगी। इसी वजह यह उपयोगी है।
2- Caroline

Caroline कैरेक्टर को Free Fire में शॉटगन उपयोग करने वाले खिलाड़ियों के लिए बेहतर माना जा सकता है। अगर आपके हाथ में शॉटगन होगी तो मूवमेंट स्पीड बढ़ जाएगी और आप फाइट्स में इस चीज़ का फायदा उठा सकते हैं।
3- D-bee

D-bee की मदद से फाइट्स के दौरान आपको फायदा होगा। आप फायर करते हुए अपनी मूवमेंट स्पीड को इस कैरेक्टर की मदद से बढ़ा सकते हैं। इस कैरेक्टर से आपको जबरदस्त तरीके से फायदा मिलेगा।
4- Joseph

Joseph कैरेक्टर से आपको मूवमेंट और स्प्रिन्टिंग के मामले में फायदा हो सकता है। अगर आपको डैमेज पड़ेगा तो यह कैरेक्टर एक्टिवेट हो जाएगा। यह भी Kelly की तरह ही उपयोगी साबित हो सकता है।
(नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने अपनी राय दी है। सभी की पसंद कैरेक्टर्स को लेकर अलग-अलग रह सकती है।)