Free Fire MAX में 4 गन कॉम्बिनेशन्स जो क्लोज रेंज में किल्स निकालने के लिए अच्छा विकल्प हैं

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX में बेहतर गन्स का चुनाव करना जरुरी है। गन्स के मामले में प्लेयर्स के पास दो स्लॉट रहते हैं और आप दोनों में जबरदस्त गन्स उपयोग कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम 4 सबसे अच्छे गन कॉम्बिनेशन्स के बारे में बात करेंगे।


Free Fire MAX में 4 गन कॉम्बिनेशन्स जो क्लोज रेंज के लिए अच्छे विकल्प हैं

4) Thompson + SPAS12

SPAS12 सिंगल फायर शॉटगन है (Image via Garena)
SPAS12 सिंगल फायर शॉटगन है (Image via Garena)

Thompson काफी ताकतवर SMG है। इसे मिड और क्लोज रेंज में इस्तेमाल किया जा सकता है। इस रेट ऑफ फायर और मूवमेंट स्पीड शानदार है। SPAS12 को इसके साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। यह काफी अच्छी शॉटगन है और एक शॉट में आप विरोधी को काफी डैमेज दे सकते हैं।


3) MAC10 + Charge Buster

MAC10 काफी संतुलित गन है (Image via Garena)
MAC10 काफी संतुलित गन है (Image via Garena)

MAC10 को SMG के मामले में सबसे संतुलित गन कहा जा सकता है। इसकी मूवमेंट स्पीड काफी अच्छी है और आप विरोधियों के खिलाफ इसका उपयोग करके जबरदस्त डैमेज दे सकते हैं। इसके साथ Charge Buster का इस्तेमाल करना सही रहेगा। इस शॉटगन की एक्यूरेसी अच्छी है।


2) MP5 + M1014

MP5 काफी स्थिर गन है (Image via Garena)
MP5 काफी स्थिर गन है (Image via Garena)

MP5 का रिकोईल काफी ज्यादा कम है और इससे आप दुरी पर मौजूद विरोधियों से भी फाइट ले सकते हैं। इसके साथ M1014 का इस्तेमाल करना अच्छा विकल्प रहेगा क्योंकि यह काफी ताकतवर शॉटगन है। इसकी रीलोड स्पीड बहुत कम है।


1) MP40 + MAG-7

MP40 का रेट ऑफ फायर अच्छा यही (Image via Garena)
MP40 का रेट ऑफ फायर अच्छा यही (Image via Garena)

MP40 को क्लोज रेंज में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली गन कहा जा सकता है। इसका रेट ऑफ फायर बहुत तगड़ा है और मूवमेंट स्पीड भी अच्छी है। इस गन से आप काफी किल निकाल सकते हैं। साथ ही क्लोज रेंज के लिए इसके साथ आप MAG-7 रख सकते हैं। इसका डैमेज काफी अच्छा है और 1-2 शो में विरोधी ढेर हो जाता है।

(नोट: गन्स और उनके कॉम्बिनेशन को लेकर लेखक ने अपनी राय दी है। सभी की पसंद थोड़ी अलग रह सकती है।)

Edited by Ujjaval E-Sports