LOCATIONS : Garena Free Fire Max में बैटल रॉयल मोड के अंदर बढ़िया गेमिंग अनुभव मिलता है। इन-गेम खिलाड़ियों को अनेक हथियार मिल जाते हैं जिनका उपयोग करके अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
हालांकि, गूगल प्ले स्टोर पर मैक्स वर्जन को करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा डाउनलोड किया गया है। इन-गेम हर कोई रैंक पुश करना पसंद करते हैं। इसलिए, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में लूट और किल्स के लिए 4 बेहतरीन हॉट ड्रॉप्स लोकेशन नजर डालने वाले हैं।
Free Fire Max में लूट और किल्स के लिए 4 बेहतरीन हॉट ड्रॉप्स लोकेशन
1) Central (Purgatory)
Free Fire Max में Purgatory मिनीमैप में खिलाड़ियों को अच्छी लोकेशन मिल जाती है। Central में खिलाड़ियों को अच्छी बुल्डिंग मिल जाती है। जहां पर अनेक लूट करने की चीजें मिल जाती है और दुश्मनों को चालाकी के साथ में किल्स कर सकते हैं।
2) Snowfall (Alpine)
Alpine में खिलाड़ियों को अनेक हॉट ड्रॉप्स लोकेशन मिल जाती है। गेमर्स Snowafall लोकेशन पर जंप करके बेहतरीन लूट पीक कर सकते हैं। इसमें आकर्षित बुल्डिंग और व्यू देखने को मिलता है जिससे दुश्मन परेशान हो सकते हैं।
3) Refinery (Kalahari)
फ्री फायर मैक्स में Kalahari मैप में खिलाड़ियों को Refinery खास जगह है। कालाहारी मैप में खिलाड़ियों को अनेक जगह मिल जाती है। प्लेयर्स अच्छी लुट करके दुश्मनों पर आक्रामक तरीके से पुश कर सकते हैं और दुश्मनों को किल्स कर सकते हैं।
4) Factory (Bermuda/Bermuda Remastered)
फ्री फायर मैक्स में Factory सबसे लोकप्रिय हॉट ड्रॉप लोकेशन है। ये कस्टम रूम चैलेंज में काफी ज्यादा इस्तेमाल की जाती है। इसके अलावा कैरेक्टर्स की ताकत की तुलना पर भी यूज होती है। ये Bermuda मैप के अंदर स्थित है जिसका प्लैन पाथ होने पर हॉट ड्रॉप लोकेशन माना जाता है।
नोट : ऊपर दी गई जानकारी राइटर के आधार पर है।