Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में हर कोई बैटल रॉयल मैच खेलना पसंद करता है, जहां अंत तक सर्वाइव करने वाले खिलाड़ी को जीत मिलती है। अगर आपको ज्यादा से ज्यादा मैच जीतने हैं, तो जरूर कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। इससे आप गलतियां करने से बच जाएंगे। इस आर्टिकल में हम 4 तरीकों के बारे में बात करेंगे, जिनसे आप Free Fire MAX में ज्यादा से ज्यादा मैच जीत सकते हैं।
4 तरीके जिनसे आप Free Fire MAX में ज्यादा से ज्यादा मैच जीत सकते हैं
4) शुरुआती समय में लूट हासिल करें
बैटल रॉयल मैच में लैंडिंग जरुरी है लेकिन एक बार मैच के अंदर कदम रखने के बाद लूट भी जरुरी है। आपको शुरुआत में सभी चीज़ें लेने की कोशिश करनी चाहिए। इसके बाद ही फाइट्स का हिस्सा बनें।
3) सही हथियारों का चुनाव करें
Free Fire MAX में अगर आपको मैच जीतना है, तो गन फाइट्स में पलड़ा भारी रखना होगा। इसके लिए बेहतरीन गन्स होना जरुरी है। क्लोज रेंज में हमेशा शॉटगन या SMG रखें। लॉन्ग और मिड रेंज के लिए असॉल्ट फाइल्स या स्नाइपर्स अच्छा विकल्प रहेंगी।
2) सेफ ज़ोन का ध्यान रखें
कई सारे लोग मैच के दौरान अपना ध्यान फाइट्स और लूट में इतना लगा लेते हैं कि उनकी नज़र सेफ ज़ोन पर पड़ती ही नहीं है। इससे बहुत हद तक नुकसान हो सकता है। आपको हमेशा ही ज़ोन का ध्यान रखना चाहिए और टाइमर शुरू होने से पहले अगले ज़ोन में जाना चाहिए।
1) टीममेट्स के साथ अच्छा तालमेल बनाएं
हमेशा ही अगर आपको रैंक मोड में ज्यादा से ज्यादा मैच जीतने हैं, तो फिर तालमेल को बेहतर रखना सबसे जरुरी है। इसके लिए आपको हमेशा ही अपनी टीम के साथ ही स्क्वाड मैचों में हिस्सा लेना चाहिए।
(नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने खेलने के तरीके को लेकर अपनी राय दी है। सभी का खेलने का तरीका थोड़ा अलग रहता है।)