Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में हर कोई तगड़ा प्रदर्शन करना चाहता है और खुद को सबसे बेहतर दिखाना चाहता है। हालांकि, इस चीज़ का पता सिर्फ इस बात से लगाया जा सकता है कि आपका K/D कितना ज्यादा है। रैंक मैचों में किल्स और डेथ का तालमेल बनाना बहुत ज्यादा कठिन है और इसी वजह से कुछ चीज़ों का ध्यान रखकर आप लगातार बेहतर काम कर पाएंगे। इस आर्टिकल में हम 4 तरीकों के बारे में बात करेंगे, जिनसे आप K/D रेश्यो को बढ़ा सकते हैं।
Free Fire MAX में 4 तरीके जिनसे आप आसानी से K/D रेश्यो को बढ़ा सकते हैं
1) सबसे बेहतर कैरेक्टर चुनें
सभी के खेलने के तरीके के अनुसार कैरेक्टर्स का चुनाव भी अलग रह सकता है। हालांकि, Alok और Skylar ऐसे कैरेक्टर हैं, जो हर तरह के प्लेयर उपयोग कर सकते हैं।
2) हर मैच में कम से कम 5 किल्स करने की कोशिश करें
K/D रेश्यो बढ़ाने के लिए आपको हर मैच में न्यूनतम किल्स का लक्ष्य बनाना होगा। इससे ही आप ज्यादा किल्स कर पाएंगे। साथ ही जीत के चांस भी बढ़ेंगे और लगातार बहुत हद तक फायदा भी देखने को मिलेगा।
3) जीत तय लगे, तब ही फाइट करें
कई बार हड़बड़ी में खिलाड़ी गलतियां कर देते हैं और फिर आप आसानी से नॉक हो जाते हैं। अगर आपको K/D रेश्यो बढ़ाना है, तो फिर जोखिम उठाने के बजाय जब जीत करीब लगे, तब ही फाइट लें।
4) स्किल्स को बेहतर करें
Free Fire MAX में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए टिप्स की तरह ही स्किल्स का भी अहम किरदार है। आप ट्रेनिंग ग्राउंड में जाकर आसानी से स्किल्स में सुधार कर सकते हैं।
(नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने अपनी राय दी है। सभी की पसंद खेलने के तरीके को लेकर अलग रह सकती है।)