Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में रैंक बढ़ाना काफी ज्यादा मुश्किल है। कई लोग अपनी रैंक बढ़ाना चाहते हैं लेकिन यह काम उतना ज्यादा आसान नहीं है। इसके लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। अगर आप कुछ चीज़ों का रखेंगे, तो आपके लिए चीज़ें बहुत हद तक आसान हो जाएंगी। इस आर्टिकल में हम 4 तरीकों के बारे में बात करेंगे, जिनसे रैंक तेजी से बढ़ाई जा सकती है।
Free Fire MAX में 4 तरीके जिनसे तेजी से रैंक बढ़ाई जा सकती है
4) किल्स और सर्वाइवल का बैलेंस बनाकर रखें
रैंक तेजी से बढ़ाने के लिए आपको किल्स के साथ सर्वाइवल पर भी ध्यान देना होगा। कोशिश करें कि आप हर मैच में अंत तक सर्वाइव करें, जिन मौकों पर कम रिस्क में किल मिल रहे हो, वहीं कोशिश करके किल निकालें।
3) अच्छा लैंडिंग स्पॉट चुनें
लैंडिंग सबसे जरुरी बन जाती है क्योंकि इससे मैच की शुरुआत तय होती है। आपको कोशिश करनी है कि जो लोकेशन हो, वो सेफ रहे। इससे आपके शुरुआत में फाइट्स के दौरान नॉक होने के चांस कम हो जाए और आप अंत तक बनें।
2) रैंडम खिलाड़ियों के साथ नहीं खेलें
रैंक पुश करते हुए अगर आप रैंडम खिलाड़ियों के साथ खेलेंगे, तो आपको बहुत हद तक नुकसान झेलना पद सकता है। समय आने पर यह खिलाड़ी आपकी मदद नहीं करेंगे, आप नॉक हो सकते हैं। आपको अपनी टीम के साथ ही खेलना चाहिए। इससे तालमेल बनेगा और समय आने पर आपको मदद मिलेगी।
1) जल्दी शुरुआत करें
Free Fire MAX में नए सीजन की शुरुआत के साथ ही आपको गेम्स खेलने लग जाना है। शुरुआत में खिलाड़ियों की रैंक कम रहती है और ऐसे में आप तेजी से आगे बढ़ सकते हैं। इसी बीच आपके पास समय भी काफी रहता है। नया सीजन शुरू होने के बाद ही आपको रैंक पॉइंट्स कमाने की कोशिश करनी चाहिए।
(नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने अपनी राय दी है। सभी की पसंद खेलने के तरीके को लेकर थोड़ी अलग रह सकती है।)