Free Fire MAX का OB40 अपडेट कुछ समय में रिलीज होगा। हालांकि। इसके पहले OB40 एडवांस सर्वर चल रहा है। इसी बीच कई सारे नए फीचर्स को टेस्टिंग चल रही है। गेम में काफी सारे बड़े बदलाव भी देखने को मिलेंगे। इसी बीच कैरेक्टर्स की ताकत में भी चेंज देखने को मिले हैं। एडवांस सर्वर में Dimitri, Thiva, Kapella और Olivia की ताकत में थोड़े चेंज किए गए हैं। OB40 अपडेट के बाद आपको कैरेक्टर्स में थोड़े चेंज देखने को मिल सकते हैं।
Free Fire MAX में 4 कैरेक्टर्स जिनकी ताकत में OB40 एडवांस सर्वर में बदलाव देखने को मिले हैं
Dimitri
Dimitri कैरेक्टर की Healing Heartbeat में थोड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। अपडेट के बाद इस कैरेक्टर की मदद से आप हर सेकंड 5 HP हासिल कर सकते हैं। साथ ही नॉक हुए प्लेयर्स को रिवाइव होने में मदद मिलेगी।
Thiva
Thiva के पास Vital Vibes नाम की ताकत है और इसमें भी बदलाव होने वाला है। आपको बता दें कि बदलाव के बाद टीम मेट्स की मदद करने के लिए स्पीड 70% तक बढ़ जाएगी और 3 सेकंड्स में जिस प्लेयर की मदद की गई है उसकी हेल्थ 100 HP तक बढ़ जाएगी।
Kapella
Kapella कैरेक्टर में भी थोड़े चेंज होने वाले हैं और यह चीज़ एडवांस सर्वर में देखी गई है। आपको बता दें कि इस कैरेक्टर की मदद से आप और टीम मेट्स को 80-HP शील्ड मिलती है और 10% तक मूवमेंट स्पीड बढ़ जाती है। नॉक हुए प्लेयर्स की ब्लीडिंग स्पीड 35% तक बढ़ जाएगी।
Olivia
Olivia इस लिस्ट में आखिरी कैरेक्टर है, जिसमें बदलाव देखने को मिलेगा। अभी एडवांस सर्वर में मौजूद स्किल के अनुसार 80% तक टीम मेट्स के पास हीलिंग का इफ्केट 10 मीटर तक जाएगा। यह एक अच्छा विकल्प रह सकता है।