Free Fire MAX में 4 कैरेक्टर्स जो उतने ज्यादा उपयोगी नहीं हैं

Free Fire MAX Image Credit ff.garena.com
Free Fire MAX Image Credit ff.garena.com

Free Fire MAX में कैरेक्टर्स का बड़ा किरदार रहता है क्योंकि इनके पास खास ताकत होती है। कई लोग इन ताकतों का उपयोग करके गेम में फायदा उठाते हैं। ऐसे में सही कैरेक्टर का होना जरुरी है। कई कैरेक्टर्स उतने ज्यादा बेहतर नहीं हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम Free Fire MAX के 4 सबसे खराब कैरेक्टर्स के बारे में बात रके बात बात करेंगे।


Free Fire MAX में 4 कैरेक्टर्स जो उतने ज्यादा उपयोगी नहीं हैं

1) Racer's Blessing (Notora)

Notora की Racer Blessing ताकत (Image via Garena)
Notora की Racer Blessing ताकत (Image via Garena)

Free Fire MAX में Notora के पास Racer's Blessing नाम की ताकत है। इस कैरेक्टर की मदद से आपको गाड़ी में ट्रेवल करते हुए हेल्थ मिलती है। हालांकि, आप इस कैरेक्टर को हर समय इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। गेम में बेहतर विकल्प मौजूद हैं।


2) Afterburner (Misha)

Misha की Afterburner ताकत (Image via Garena)
Misha की Afterburner ताकत (Image via Garena)

Misha के पास Afterburner नाम की ताकत है। इसकी मदद से ड्राइविंग स्पीड 2% तक बढ़ जाती है। हालांकि, इससे ज्यादा फायदा नहीं मिलेगा क्योंकि गेम में आप पूरे समय ड्राइव नहीं करते हैं। इसके बजाय हेल्थ या फाइट के दौरान मदद करने वाला कैरेक्टर चुनना चाहिए।


3) Kla

Kla की Muay Thai ताकत (Image via Garena)
Kla की Muay Thai ताकत (Image via Garena)

Kla के पास Muay Thai नाम की ताकत है। इसकी मदद से फिस्ट के डैमेज को बढ़ा सकते हैं। हालांकि, गेम में गन फाइट्स पर ध्यान दिया जाता है और ऐसे में इसका उपयोग करने पर कोई फायदा नहीं होगा।


4) Limelight (Wolfrahh)

Wolfrahh की Limelight ताकत (Image via Garena)
Wolfrahh की Limelight ताकत (Image via Garena)

Wolfrahh के पास Limelight नाम की ताकत है। इसकी मदद से हेडशॉट्स द्वारा पड़ने वाले डैमेज को 2% तक कम किया जाता है। इस मोड से आपको उतना फायदा नहीं होगा क्योंकि गेम में कई कैरेक्टर्स हैं, जो इसके बजाय हेल्थ बढ़ाने में मदद कर सकते हैं।

(नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने कैरेक्टर्स को लेकर अपनी राय दी है। सभी की पसंद इन्हें लेकर थोड़ी अलग जरूर रह सकती है।)

Edited by Ujjaval E-Sports