Garena Free Fire में कई सारे कैरेक्टर्स है और मैच के दौरान आपको आईएनएस खास तौर पर मदद मिलती है। Free Fire में 40 कैरेक्टर्स मौजूद हैं और सभी के पास जबरदस्त ताकत मौजूद है। हालांकि, इन कैरेक्टर्स को खिलाड़ी डायमंड्स की मदद से खरीद सकते हैं। Free Fire में DJ Alok, K और Chrono जैसे कई जबरदस्त गेम्स हैं। इसलिए खिलाड़ियों को कुछ कैरेक्टर्स पर पैसे खर्च करने से बचना चाहिए। इस आर्टिकल में हम 4 कैरेक्टर्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें खरीदकर खिलाड़ियों को गलती नहीं करना चाहिए।
Free Fire में 4 कैरेक्टर्स जिनसे खिलाड़ियों को दूर रहना चाहिए
#1 Joseph
Joseph की ताकत से डैमेज पड़ने पर मूवमेंट स्पीड 10% तक बढ़ जाती है। Chrono, DJ Alok और Kelly से आपको मदद मिल सकती है। ऐसे में Joseph का महत्व थोड़ा कम हो जाता है। इस वजह से यह कैरेक्टर खिलाड़ियों को नहीं खरीदना चाहिए।
#2 Antonio
Antonio की मदद से आपको राउंड की शुरुआत में 10 अधिक HP मिलती है। 10 HP काफी कम है और फाइट्स के दौरान आपको शायद उतना फायदा नहीं होगा। अगर खिलाड़ी इसकी लेवल बढ़ा सकते हैं तो फिर आपको यह कैरेक्टर मदद कर सकता है।
#3 Kla
Kla को Free Fire के कुछ पुराने कैरेक्टर्स में गिना जाता है। इससे फिस्ट डैमेज 100% तक बढ़ जाता है। हालांकि, ज्यादा मौकों पर इसकी ताकत से आपको फायदा नहीं होता है क्योंकि क्लैश स्क्वाड और रैंक बैटल रॉयल मैचों में गन फाइट्स होती है।
#4 Wolfrahh
Wolfrahh की मदद से हेडशॉट का डैमेज कम होता है। हालांकि, डैमेज कम होने का प्रतिशत उतना ज्यादा नहीं है। ऐसे में आपो शायद उतना फर्क नहीं पड़ेगा।
(नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने कैरेक्टर्स को लेकर अलग राय रखी है। सभी की पसंद अलग-अलग रह सकती है।)