Free Fire Max में टॉप-अप इवेंट के अंदर जोड़ी गई 4 बेहतरीन ग्लू वॉल स्किन्स, जिन्हें गेमर्स मुफ्त में प्राप्त कर सकते थे

4 बेहतरीन ग्लू वॉल स्किन्स (Image via Garena)
4 बेहतरीन ग्लू वॉल स्किन्स (Image via Garena)

GLOO WALL : Garena Free Fire Max दुनिया में उसकी अनोखी चीजों की वजह से सबसे फेमस माना जाता है। शूटिंग बैटल रॉयल गेम की दुनिया में फ्री फायर मैक्स को सबसे ज्यादा प्रायिकता दी जाती है। इसमें खिलाड़ियों को कॉस्मेटिक और आकर्षित चीजें मिल जाती है। जैसे ग्लू वॉल स्किन, पेट्स, आइटम, ऑउटफिट, इमोट्स और कैरेक्टर्स आदि। इन सभी में ग्लू वॉल स्किन दुश्मनों के सामने खुद को बचाने का कार्य करती है। खैर, इस आर्टिकल में Free Fire Max में 4 बेहतरीन ग्लू वॉल स्किन्स नजर डालने वाले हैं।


Free Fire Max में 4 बेहतरीन ग्लू वॉल स्किन्स

#1 - Shamrock Explosion

Shamrock Explosion (Image via Garena)
Shamrock Explosion (Image via Garena)

फ्री फायर मैक्स में गेम के अंदर Shamrock Explosion ग्लू वॉल स्किन सबसे बेहतरीन है। इस स्किन को डेवेलपर ने न्यू Ramadan टॉप-अप इवेंट में जोड़ा गया था। गेमर्स ने ग्रीन कलर से बनी खास ग्लू वॉल स्किन को 200 डायमंड्स के टॉप-अप में अनलॉक किया था।


#2 - Hayato The Guardian

 Hayato The Guardian (Image via Garena)
Hayato The Guardian (Image via Garena)

Free Fire Max में Hayato the Guardian ग्लू वॉल स्किन को रिसेंट में जोड़ा था। ये डेवेलपर ने Midnight Samurai टॉप-अप में रिलीज की थी। ये भी Shamrock Explostion की तरह है जिसे मुफ्त में 200 डायमंड्स का टॉप-अप करके प्राप्त कर सकते थे।


#3 - Gate to Oblivion

youtube-cover

गेम के अंदर Gate to Oblivion ग्लू वॉल स्किन 2021 में जोड़ी गई थी जो सबसे रेयर मानी जाती है। ये Shark Attack टॉप-अप इवेंट जनवरी में लॉन्च की गई थी। इस स्किन को गेमर्स 500 डायमंड्स के टॉप-अप पर मुफ्त में प्राप्त कर सकते थे।


#4 - Death Guardian

youtube-cover

Free Fire Max में Death Guardian ग्लू वॉल स्किन सबसे बढ़िया है। ये दुश्मन से बचाने के लिए सबसे फायदेमंद मानी जाती है। इस स्किन को गेमर्स Rampage टॉप-अप इवेंट में प्राप्त कर सकते थे।

नोट : ऊपर दी गई जानकारी राइटर के आधार पर है।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications