Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में इमोट्स का काफी अहम किरदार रहता है। हर कोई इमोट्स के मामले में अच्छे विकल्पों को ही चुनना चाहता है। इमोट्स के ढेरों विकल्प गेम में मौजूद हैं। इस आर्टिकल में हम 4 सबसे जबरदस्त इमोट्स को लेकर बात करने वाले हैं।
Free Fire MAX में 4 जबरदस्त इमोट्स जिन्हें खिलाड़ी उपयोग कर सकते हैं
4) Ghost Float इमोट्स
Ghost Float इमोट को हर कोई पसंद करता है। इसका अनोखा लुक दिखने में शानदार है। इसमें हैट दिखने में जबरदस्त लगती है और एनिमेशन भी बहुत खास है।
3) Booyah! इमोट्स
Booyah! इमोट को काफी लोग पसंद करते क्योंकि इसका डिजाइन रोचक है। इसमें डिटेलिंग अच्छी है और जीत का सेलिब्रेशन देखने को मिलता है। इसमें बूट्स भी जबरदस्त हैं। यह कैरेक्टर्स दिखने में अच्छा लगता है। जीत के बाद या एलिमिनेशन के बाद इस मोड का उपयोग किया जा सकता है।
2) Doggie इमोट
Doggie इमोट का लुक अच्छा है। आप पेट के साथ इस इमोट को परफॉर्म कर सकते हैं। इसमें कैरेक्टर के डॉग की नकल करता है और इसमें लाइटिंग का इफेक्ट आता है। इसी के चलते इमोट को बहुत हद तक पसंद किया जाता है। आप इसे आसानी से स्टोर सेक्शन से खरीद सकते हैं।
1) Possessed Warrior इमोट
Possessed Warrior इमोट को कई लोग उपयोग कर सकते हैं। इस इमोट का इफेक्ट दिखने में जबरदस्त लगता है। कैरेक्टर कई अच्छे मूव्स परफॉर्म करता है। इसमें कैरेक्टर एक तलवार निकालता है और अंत में एक रेड फ्लैश आती है। यह इमोट भी कई लोग उपयोग करना पसंद करते हैं और आप मैच के दौरान नॉक हुए विरोधियों को इसका उपयोग करके चिढ़ा सकते हैं।
(नोट: इस आर्टिकल में इमोट्स को लेकर लेखक अपनी राय दी है। सभी की पसंद इस मामले में थोड़ी अलग रह सकती है।)