GAMES : Free Fire Max दुनिया का लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम है जिसे करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा मोबाइल डिवाइस पर खेला जाता है। गेमिंग कम्युनिटी ज्यादातर असली अनुभव वाले गेम्स प्रदान करती है।
हालांकि, फ्री फायर को भारतीय सरकार ने बैन कर दिया था। तब से प्लेयर्स मैक्स वर्जन को खेलना उचित समझते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max की तरह 4 जबरदस्त एंड्रॉइड गेम्स पर नजर डालने वाले हैं।
Free Fire Max की तरह 4 जबरदस्त एंड्रॉइड गेम्स
1) MaskGun: FPS Shooting Gun Games
Free Fire Max की तरह अनेक कैरेक्टर्स के विकल्प है। इसमें FPS (फर्स्ट पर्सन शुटर) और PVP (प्लेयर vs प्लेयर) गेम है। प्लेयर्स 1v1 मोड फैक्ट्री चैलेंज कर सकते हैं। गेमर्स लॉन्ग रेंज में ताकतवर गन्स का यूज कर सकते हैं जो एनिमियों को अच्छे से डैमेज देने में सक्षम है।
2) Blood Rival - Survival Battleground FPS Shooter
फ्री फायर मैक्स की तरह Blood Rivals भी असली अनुभव प्रदान करता है। इस टाइटल को गेमर्स ऑनलाइन और ऑफ़लाइन माध्यम से खेल सकते हैं। इसमें मशीन गन, स्नाइपर राइफल और अन्य गन्स मिल जाती है, जो फाइट के दौरान फायदेमंद होती है।
3) Fire Force: Shooting Survival
Fire Force में गेमर्स स्पेशल ताकत का इस्तेमाल करके दुश्मनों को पछाड़ सकते हैं। ये फ्री फायर मैक्स की तरह है। ये गेम खिलाड़ियों को कॉम्बैट मोड्स ऑफर करता है। इसमें खिलाड़ियों को बीना इंटरनेट कनेक्शन से गेम खेलने का विकल्प भी मिल जाता है। इसमें कार्ड्स का भी इस्तेमाल करके ट्रेवलिंग कर सकते हैं।
4) ScarFall: The Royale Combat
फ्री फायर मैक्स की तरह ScarFall को इंडिया में बनाया गया है। इस गेम को फर्स्ट पर्सन और थर्ड पर्सन मोड पर खेल सकते हैं। इस टाइटल में खिलाड़ियों को अनोखे फीचर्स मिलते हैं। गूगल प्ले स्टोर से गेम को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
नोट : ऊपर दी गई जानकारी राइटर के आधार पर है।