EMOTES : Garena Free Fire Max विश्व का प्रसिद्ध बैटल रॉयल टाइटल माना जाता है। इन-गेम लगातार डेवेलपर के द्वारा लैजेंड्री और अनोखे इमोट्स जोड़े जाते हैं। हर कोई बढ़िया उच्चारण वाला इमोट खरीदना पसंद करते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में 4 लैजेंड्री इमोट्स पर नजर डालने वाले हैं।
Free Fire Max में 4 लैजेंड्री इमोट्स
4) LOL इमोट
Free Fire Max में LOL इमोट सबसे आकर्षित है। इस इमोट का उपयोग करने पर कैरेक्टर काफी अनोखे एनीमेशन के साथ में हस्ता दिखाई देता है। ये लॉबी मैच में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है। इस इमोट को 399 डायमंड्स में स्टोर सेक्शन से खरीद सकते हैं।
3) Tea Time इमोट
फ्री फायर मैक्स में Tea Time इमोट सबसे प्रभावित करने वाला है। इस लोकप्रिय इमोट का एनीमेशन इफ़ेक्ट काफी अनोखा माना जाता है। ये चेयर पर ब्लू टेबल के सामने हाथ में कप लिए हुए चाय की सिप लेता है। गेमर्स स्टोर में जाकर इमोट को खरीद सकते हैं।
2) Flower of Love इमोट
गेम के अंदर Flowers of Love इमोट सबसे लोकप्रिय है। इस इमोट का उदेद्श्य है सामने वाले को प्रपोस करना होता है। इस इमोट का इस्तेमाल करते हैं तो कैरेक्टर इमोशनल मूव करता है। वो घुटने पर बैठकर हाथों में रोज लेकर प्रपोस करने वाला पोज़ देता है।
इस इमोट को टॉप-अप इवेंट के जरिये खरीद सकते हैं। हर बार फरवरी के महीने में देखने को मिलता है। गेमर्स 500 डायमंड्स का टॉप-अप करके अनलॉक कर सकते हैं।
1) One-Finger Pushup इमोट
फ्री फायर मैक्स में One-Finger Pushup इमोट सबसे आकर्षित करने वाला तथ्य है। ये इन-गेम स्टोर सेक्शन में 399 डायमंड्स में मिल रहा है जिसे पेमेंट के तोर पर अनलॉक कर सकते हैं। इस इमोट का इस्तेमाल करते हैं तो कैरेक्टर सीधे हाथ की एक ऊँगली पर पुश-अप लगता है। ये इमोट होली के खास अवसर पर जोड़ा गया था।