Free Fire MAX में हर कोई क्लैश स्क्वाड मोड खेलना पसंद करता है। इसमें दो टीमों के बीच 7 राउंड होते हैं और ज्यादा राउंड जीतने वाली टीम को जीत मिलती है। कई बार खिलाड़ी इस मोड में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं, क्योंकि उनसे गलतियां हो जाती हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 गलतियों को लेकर बात करेंगे, जो खिलाड़ी Free Fire MAX के क्लैश स्क्वाड मोड को खेलते हुए करते हैं।
Free Fire MAX में 4 गलतियां जो खिलाड़ियों को क्लैश स्क्वाड मोड में नहीं करनी चाहिए
4) खुली जगहों पर रश करना
क्लैश स्क्वाड मोड असल में अटैकिंग अंदाज में खेलने पर ही निर्भर है। ऐसे में कई लोग खुली जगहों पर रश कर देते हैं। यह एक बड़ी गलती है क्योंकि कोई भी आपको आसानी से नॉक कर सकता है। आपको हमेशा ही कवर लेकर या ग्लू वॉल का इस्तेमाल करके जाना चाहिए।
3) अच्छी जगहों को छोड़ना
क्लैश स्क्वाड मोड में कई बार खिलाड़ी लगातार मूव करने के चक्कर में अच्छी पोजीशन में रहने के बावजूद दूसरी जगह जाने का निर्णय लेते हैं। अगर आप उनकी जगह पर है, तो फिर वहां रहने से फाइट में अच्छा एंगल मिलता है।
2) हथियारों का चुनाव
क्लैश स्क्वाड मोड में हथियारों का ही सबसे ज्यादा महत्व है। दरअसल, आपको हमेशा ही बेहतर और ज्यादा डैमेज वाले हथियार रखना चाहिए। शॉटगन्स अच्छा विकल्प रह सकती हैं।
1) कैरेक्टर के चुनाव पर ध्यान दें
क्लैश स्क्वाड मोड में कैरेक्टर्स का सही तरह से चुनाव करना अहम है। इससे फाइट्स पर असर पड़ता है। DJ Alok और Chrono को क्लैश स्क्वाड के लिए सबसे अच्छा विकल्प मना जाता है। इसके अलावा हेल्थ से जुड़े कैरेक्टर्स भी बहुत तगड़ा विकल्प रह सकते हैं।
नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने अपनी राय दी है। सभी की पसंद थोड़ी अलग रह सकती है।