Free Fire MAX में 4 गलतियां जो क्लैश स्क्वाड मोड में खिलाड़ियों को नहीं करनी चाहिए

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX में ढेरों प्लेयर्स क्लैश स्क्वाड मोड खेलते हैं और यह कई लोगों का फेवरेट मोड है। हर कोई इस मोड में जीत दर्ज करने की कोशिश करता है। हालांकि, अमूमन प्लेयर्स बड़ी गलती करते हैं और आपको उनसे बचना चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 गलतियों के बारे में बात करेंगे, जो प्लेयर्स को नहीं करनी चाहिए।


Free Fire MAX में 4 गलतियां जो क्लैश स्क्वाड मोड में खिलाड़ी करते हैं

4) खुली जगह में रश करना

youtube-cover

क्लैश स्क्वाड मोड में आक्रमक तरीके से खेलना होता है। हालांकि, इसका अर्थ यह नहीं है कि सीधा ही रश कर दिया जाए। जल्दबाजी करने में अमूमन प्लेयर्स एलिमिनेट हो जाते हैं। आपको सोच-समझकर प्लानिंग बनानी चाहिए और कवर्स लेकर पुश करना चाहिए।


3) हथियारों का चुनाव

youtube-cover

क्लैश स्क्वाड मोड में फाइट्स हमेशा ही क्लोज रेंज में होती है। ऐसे में सही गन्स का चुनाव करना जरुरी है। कई लोग यहां DMR और स्नाइपर्स का भी इस्तेमाल करते हैं। आपको क्लोज रेंज में फाइट्स करनी होगी और ऐसे में दोनों ही गन्स क्लोज रेंज की रखने में फायदा है।


2) कैरेक्टर्स का गलत चुनाव

youtube-cover

क्लैश स्क्वाड में कई बार प्लेयर्स कैरेक्टर का चुनाव गलत तरीके से करते हैं। गेम में ढेरों अलग-अलग कैरेक्टर्स हैं। ऐसे में आपको अपने DJ Alok और Chrono जैसे ताकतवर कैरेक्टर्स का चुनाव करना चाहिए।


1) टीममेट्स के साथ तालमेल नहीं बनाना

youtube-cover

क्लैश स्क्वाड मोड में फाइट्स जल्दी खत्म हो जाती है। ऐसे में आपको तालमेल बनाने की जरूरत होगी। अगर आप अकेले दम पर पूरे विरोधी स्क्वाड को ढेर करने जाएंगे, तो जरूर ही नुकसान होगा। आपको हमेशा ही टीममेट्स के साथ तालमेल बनाना चाहिए और समय आने पर एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए। ऐसा नहीं करना बड़ी गलती है।

(नोट: इस आर्टिकल में खेलने के तरीके को लेकर लेखक ने अपनी राय दी है। सभी की पसंद अलग रह सकती है।)

Edited by Ujjaval E-Sports