Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में डायमंड्स को पैसे खर्च करके खरीदा जाता है। इसी वजह से इनका सही तरह से इस्तेमाल करना जरुरी है। कई लोग डायमंड्स आने के बाद पैसे को वेस्ट करते हैं और आपको उन गलतियों से बचना चाहिए। इस आर्टिकल में हम 4 चीज़ों के बारे में बात करेंगे, जिनपर डायमंड्स को खर्च किया जा सकता है।
Free Fire MAX में 4 जबरदस्त चीज़ें जिन्हें डायमंड्स खर्च करके खरीदना चाहिए
1) वेपन लूट क्रेट्स
Free Fire MAX में वेपन लूट क्रेट्स की मदद से आप गन स्किन्स पा सकते हैं। इन गन स्किन्स के पास लुक के साथ जबरदस्त ताकत भी मौजूद है। आप वेपन लूट क्रेट्स में पैसा खर्च कर सकते हैं और किस्मत रही, तो आपको स्किन या स्किन को अपग्रेड करने के लिए आयटम्स मिल सकते हैं।
2) लक रॉयल
लक रॉयल्स में जबरदस्त आयटम्स को लाया जाता है और आप डायमंड्स द्वारा यहां स्पिन करके बेहतरीन आयटम्स पा सकते हैं। कई लोग खुद को अलग और बेहतर दिखाने के लिए रेयर आयटम्स चाहते हैं और उनके लिए यह अच्छा विकल्प है।
3) इमोट्स
इमोट्स ऐसी चीज़ है, जिसकी खिलाड़ी काफी ज्यादा मांग करते हैं। कई सारे लिजेंड्री इमोट्स भी गेम में आते रहते हैं और अगर आपके पास डायमंड्स हैं, तो इन्हें खरीदना एक अच्छा फैसला रह सकता है।
4) पेट्स
पेट्स का इस्तेमाल करके आप कैरेक्टर्स की ताकत का बहुत फायदा उठा सकते हैं। पेट्स के पास अनोखीस्किल्स रहती है और आपको गेम में काफी मदद करती है। पेट्स पर डायमंड्स खर्च करना अच्छा विकल्प रह सकता है।
(नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने खरीदने की चीज़ों को लेकर अपनी राय दी है। आप अपने हिसाब से डायमंड्स खर्च कर सकते हैं।)