TIPS : Free Fire Max में बैटल रॉयल मोड के अंदर जीतना चैलेंज माना जाता है। इन-गेम प्रोफेशनल गेमर्स रणनीति के आधार पर गेम्स खेलना पसंद करते हैं। बैटल रॉयल मोड में एक मूव भी गलत रखते हैं तो वो खिलाड़ियों के लिए हानिकारक हो सकता है। हालांकि, बैटल रॉयल मोड में मैच जीतने के लिए खिलाड़ियों को टिप्स फॉलो करनी चाहिए। इसलिए, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में बैटल रॉयल मैच जीतने के लिए 4 फायदेमंद टिप्स नजर डालने वाले हैं।
Free Fire Max में बैटल रॉयल मैच जीतने के लिए 4 फायदेमंद टिप्स
4) करेक्ट रिएक्शन टाइम
Free Fire Max में खिलाड़ियों को सही रिएक्शन समय के साथ में दुश्मन पर हावी होना चाहिए। क्योंकि, अगर लेट रियेक्ट करते हैं तो दुश्मन फिनिश कर सकता है। इस वजह से खिलाड़ियों को सही समय पर एक्शन लेकर हेडशॉट मारना चाहिए।
3) ड्रॉप लोकेशंस को याद रखें
फ्री फायर मैक्स में गेम के अंदर खिलाड़ियों को ड्रॉप लोकेशंस को याद रखना चाहिए। क्योंकि, अगर न्यू लोकेशन पर लैंड करते हैं तो दुश्मन आसानी से कील कर सकते हैं। इस वजह से खिलाड़ियों को ड्रॉप लोकेशन की जगहों को याद रखना चाहिए। ये फाइट के दौरान फायदेमंद मानी जाती है।
2) रणनीति के साथ गेम खेले
फ्री फायर मैक्स में बैटल रॉयल मोड में मैच जीतने के लिए खिलाड़ियों को रणनीति के आधार पर गेमप्ले खेलना चाहिए। क्योंकि, बीना रणनीति के दुश्मन आसानी से किल्स कर सकते हैं। इस वजह से गेमर्स रणनीति से आगे बढ़कर अच्छे किल्स कर सकते हैं।
1) यूटिलिटी का यूज करना
फ्री फायर मैक्स में खिलाड़ियों को ज्यादातर यूटिलिटी का इस्तेमाल करना चाहिए। गेमर्स ग्लू वॉल, स्मोक, ग्रेनेड और फ़्लैश का यूज करें। अगर दुश्मन ऊंचाई वाली गजह पर है तो स्मोक या ग्लू वॉल लगातर वह से गजह बदल ले। उसके बाद में दुश्मन पर चतुराई से पुश कर सकते हैं।
नोट : ऊपर दी गई टिप्स राइटर की सलाह के आधार पर है।