Free Fire MAX में हर कोई रैंक बढ़ाना चाहता है। यह काम आसान नहीं है और इसमें काफी ज्यादा मेहनत लगती है। कई लोग रैंक पुश में सेफ ज़ोन के मामले में संघर्ष करते हैं। इस आर्टिकल में हम कुछ तरीकों के बारे में बात करेंगे, जिनसे आप रैंक पुश में सेफ ज़ोन के मामले में संघर्ष नहीं करेंगे।
Free Fire MAX में 4 तरीके जिनसे सेफ ज़ोन में रैंक पुश के दौरान आसानी से पहुंचा जा सकता है
1) हमेशा मिनी मैप में सेफ ज़ोन को मार्क करें
खिलाड़ियों को हमेशा ही सेफ ज़ोन बनने के बाद अंदर के किसी एरिया को मार्क करना चाहिए। इससे जब भी वो मिनी मैप में देखेंगे, तो ज़ोन में जाने की याद रहेगी। इससे जरूर फायदा होगा।
2) शुरुआत में फाइट्स का हिस्सा नहीं बनें
कई लोग शुरुआत में फाइट्स का हिस्सा बन जाते हैं और कई बार यह लंबी खींच जाती है। ऐसे में प्लेयर्स ज़ोन में सही समय पर नहीं जा पाते हैं और उन्हें हेल्थ के मामले में नुकसान होता है। शुरुआत में ऐसी फाइट्स का हिस्सा नहीं बनें, जिसमें आपको समय लगे।
3) गाड़ियों का हमेशा ही इस्तेमाल करें
खिलाड़ियों को अगर रैंक पुश करना है और सेफ ज़ोन का भी ध्यान रखना है, तो फिर हमेशा ही गाड़ी अपने साथ रखें। इससे आप एक से दुरी जगह आसानी से जा सकते हैं। इससे जरूर फायदा होगा।
4) सेफ ज़ोन के टाइमर पर नज़र रखें
कई सारे लोग Free Fire MAX में टाइमर को नहीं देखने की गलती करते हैं। जब भी मैप छोटा होने वाला होता है, मिनी मैप के वहां टाइमर आता है। उसपर जरूर नज़र रखें और थोड़े समय पहले ही वहां से आगे बढ़ जाएं।
(नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने अपनी राय दी है। सभी का खेलने का तरीका अलग रहता है।)