Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में हर कोई एक-दूसरे से बेहतर होना चाहता है। हालांकि, इसके लिए आपको स्किल्स में सुधार करना होगा। अलग-अलग तरह के यूट्यूबर और वीडियो को देखकर आप चीज़ें सीख पाएंगे। इसलिए इस आर्टिकल में हम Free Fire MAX के 4 सबसे अच्छे यूट्यूबर के बारे में बात करेंगे, जिन्हें देखकर आप अपनी स्किल्स को ज्यादा बेहतर बना पाएंगे।
Free Fire MAX के 4 यूट्यूबर जो अपने जबरदस्त गेमप्ले के लिए जाने जाते हैं
4) Gyan Gaming
सूजन मिस्त्री ने सितंबर 2017 में यूट्यूब पर कदम रखा था और उनके चैनल का नाम Gyan Gaming है। वो 3 हजार से ज्यादा वीडियो डाल चुके हैं और उनके चैनल पर 14.6 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। वो अलग-अलग गेम्स खेलते हैं और सभी में अपनी बेहतरीन स्किल्स का प्रदर्शन करते हैं।
3) Cerol
Cerol के नाम से मशहूर लुसिओ डोस सैंटोस ब्राज़ील के एक यूट्यूबर हैं। उनके चैनल पर 889 डाली जा चुकी है और उनके चैनल पर 7.5 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। वो अपने दिमाग का सही उपयोग करके समय आने पर बेहतरीन तरह से फाइट्स लेते हैं। उनकी गन फाइट्स और स्किल्स काफी शानदार हैं।
2) Total Gaming
अजय ने अक्टूबर 2018 में अपने यूट्यूब के सफर की शुरुआत की थी। उनके चैनल का नाम Total Gaming है और यह भारत के सबसे बड़े यूट्यूब चैनल्स में से एक है। AjjuBhai अपनी बेहतरीन स्किल्स और शानदार मूवमेंट के कारण जाने जाते हैं।
1) Storm Brothers
Storm Brothers यूट्यूब चैनल द्वारा आपको गेमप्ले से जुड़ी हुई चीज़ें जानने का मौका मिलेगा। उनके चैनल पर 1.45 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं और वो 502 वीडियो डाल चुके हैं। इस चैनल पर Storm Shekhu और Storm Shakti नाम के यूट्यूबर हैं।
(नोट: यूट्यूबर्स को लेकर लेखक ने अपनी राय दी है। सभी की पसंद इस मामले में अलग रह सकती है।)