Free Fire MAX में सिम्बॉल्स के साथ 40 सबसे अनोखे नाम जिन्हें गिल्ड के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है

Free Fire MAX Image Credit ff.garena.com
Free Fire MAX Image Credit ff.garena.com

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में गिल्ड को काफी रोचक हिस्सा माना जाता है। आप किसी भी गिल्ड में शामिल हो सकते हैं, या अपनी गिल्ड तैयार कर सकते हैं। इसमें आपको टूर्नामेंट खेलने का विकल्प मिल जाता है और गिल्ड शॉप से आप कुछ रोचक चीज़ें पा सकते हैं। गिल्ड के लिए हर कोई अनोखे नामों की तलाश में होता है। इस आर्टिकल में हम 40 रोचक और स्टाइलिश नामों के बारे में बात करेंगे, जिन्हें गिल्ड के लिए उपयोग किया जा सकता है।


Free Fire MAX में सिम्बॉल्स के साथ 40 सबसे अनोखे नाम जिन्हें गिल्ड के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है

#1 ☬o̯͡u̯͡t̯͡l̯͡a̯͡w̯͡s̯͡☬

#2 ~Kɩɭɭsʜot~

#3 MΛFIΛジ

#4 _Sムαуєя_

#5 ××FURY××

#6 乡FEAR乡

#7 ØM≡GΛ

#8 ༺ֆʟǟʊɢɦȶɛʀ༻

#9 ▀▄🄲🅁🄰🅆🄻🄸🄽🄶▀▄

#10 ༒𝓑𝓪𝓭𝓚𝓪𝓻𝓶𝓪༒

#11 ꧁𒆜🅵3🅰🆁𒆜꧂

#12 ЯΞFLΞCΓIФИ

#13 𝕹𝖎𝖌𝖍𝖙𝖒𝖆𝖗𝖊☬

#14 <Ɇ₵ⱧØ>

#15 𓂀 𝔸𝕦𝕥𝕙𝕠𝕣𝕚𝕥𝕪 𓂀

#16 彡ᴘᴀʀᴀꜱɪᴛᴇ彡

#17 ▄︻W̷o̷l̷v̷e̷s̷══

#18 ᔕᑌᖇᐯᎥᐯᗩᒪ

#19 -Ⓗⓞⓡⓡⓞⓡ-

#20 _🅂🄽🄰🄺🄴🅂_

#21 ᗪ乇爪ㄖ几?

#22 Tяацѫатїc

#23 ꍏꈤꀤꂵꍏ꒒ꌗ

#24 ĐØØΜŞĐΔ¥

#25 𝙲̷𝚎̷𝚗̷𝚝̷𝚞̷𝚛̷𝚒̷𝚎̷𝚜̷

#26 I͢n͢v͢i͢n͢c͢i͢b͢l͢e͢s͢

#27 Lҽɠҽɳԃαɾყ

#28 ᏦᎥᏁᎶᎴᎧᎷ

#29 *ℜ𝔢𝔰𝔦𝔰𝔱𝔞𝔫𝔠𝔢*

#30 ᗅᑤᓿᗫ

#31 ★ᴛʀɪɢɢᴇʀ★

#32 𒆜🅸🅶🅽🅸🆃🅸🅾🅽𒆜

#33 𝘊𝘭Ꭷ𝘶𝘥Ş

#34 мιяαcℓε

#35 -𝕸𝖆𝖌𝖒𝖆-

#36 ᑕᖇᗝᗝᛕᗴᗪ

#37 ĐΔŴŇ

#38 █MIЯЯФЯ█

#39 ֆɨʟɛռƈɛ!

#40 ꧁ӄɨռɢֆʟǟʏɛʀ꧂


गिल्ड का नाम कैसे बदल सकते हैं?

गिल्ड का नाम बदलना आसान है (Image via Garena)
गिल्ड का नाम बदलना आसान है (Image via Garena)

आप नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करके Free Fire MAX में गिल्ड का नाम बदल सकते हैं:

स्टेप 1: गेम को सबसे पहले अपने फोन पर ओपन करें। "Guild" आइकॉन पर क्लिक करें।

स्टेप 2: आपको नेम चेंज के बटन पर क्लिक करना है। यह गिल्ड के मौजूदा नाम के पास मिल जाएगा।

स्टेप 3: एक डायलॉग बॉक्स खुलेगा और वहां पर आपको नया नाम डालना होगा। ऊपर से पसंद किया गया कोई भी एक नाम यहां पर पेस्ट करें।

स्टेप 4: आपको "500 डायमंड्स" के बटन पर क्लिक करना है और नाम तुरंत ही बदल जाएगा।

ध्यान रखें कि गिल्ड का लीडर ही नाम में बदलाव कर सकता है।

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now