Free Fire MAX में 40 अनोखे नाम जो गिल्ड के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं

Free Fire MAX Image Credit ff.garena.com
Free Fire MAX Image Credit ff.garena.com

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में गिल्ड का काफी ज्यादा महत्व है। आप अपनी गिल्ड बनाकर लोगों को इसमें जोड़ सकते हैं। इसके अलावा गिल्ड में रहते हुए आप आसानी से कई सारे टूर्नामेंट्स में हिस्सा ले सकते हैं। गिल्ड द्वारा ढेरों इनाम भी पाए जा सकते हैं। स्टाइलिश नामों का चलन गेम में काफी समय से है और ऐसे में आप गिल्ड के लिए भी इस तरह का नाम रख सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम गिल्ड के लिए 40 अनोखे नामों के बारे में बारे में बात करेंगे, जिन्हें इस्तेमाल किया जा सकता है।


Free Fire MAX में 40 अनोखे नाम जो गिल्ड के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं

आप नीचे दिए गए 40 नाम अपनी गिल्ड के लिए उपयोग कर सकते हैं:

#1 ₱₳Ɽ₳₴ł₮Ɇ

#2 ¢яσσкє∂

#3 *𝕱𝖊𝖆𝖗𝖑𝖊𝖘𝖘*

#4 •Nᵢg𝓱𝚝ᗰₐᵣₑ•

#5 ꅐꋬꋪꋪ꒐ꄲꋪꇙ

#6 𓂀 𝔻𝕖𝕒𝕕 𓂀

#7 ×𝙰𝚙𝚘𝚌𝚊𝚕𝚢𝚙𝚜𝚎×

#8 ᐯᗩᗰᑭᎥᖇᗴᔕジ

#9 _🄳🄴🅂🅃🅁🄾🅈🄴🅁🅂_

#10 ★ЯIFLΞЯS★

#11 <η⊕ mεrςψ>

#12 𝚂̷𝚘̷𝚞̷𝚕̷𝚜̷

#13 Iɱɱσɾƚαʅʂ☬

#14 ༒ፚᎧᎷᏰᎥᏋ༒

#15 ༺ӄռɨɢɦȶֆ༻

#16 -𝓥𝓾𝓵𝓽𝓾𝓻𝓮𝓼-

#17 𝘒𝘪𝘭𝘭𝘦𝘳𝘴乡

#18 ^ᗴᐯᎥᒪᗩᖇᗰƳ^

#19 ⊹•Throne•⊹

#20 ⠂PLДGЦΞ⠐

#21 ~ƊƖƧƠƦƊЄƦ~

#22 S͓̽a͓̽m͓̽u͓̽r͓̽a͓̽i͓̽s͓̽

#23 ƤƦƖMЄ卍

#24 ░I░C░3░

#25 ╰•Vɛıŋʂ •╯

#26 ٭𝙶𝚛𝚒𝚏𝚏𝚒𝚗٭

#27 ミ★𝘚𝘸𝘢𝘳𝘮★ 彡

#28 [ʀɪᴏᴛ]

#29 𝐂𝐫𝐚𝐙𝐘×

#30 |IИSΓIИCΓ|

#31 Ѫатяїж

#32 V̶i̶o̶l̶e̶n̶t̶

#33 ༺คאเร༻

#34 Xenocide-

#35 +Đ€VƗŁ+

#36 ∿Blade∿

#37 ƤӇƛƝƬƠM

#38 M̲a̲g̲i̲c̲a̲l̲

#39 Tїтап$

#40 ꧁ғιgнεяs꧂


Free Fire MAX में गिल्ड का नाम कैसे बदलें?

गिल्ड का नाम बदलना कुछ स्टेप्स का काम है (Image Credit ff.garena.com)
गिल्ड का नाम बदलना कुछ स्टेप्स का काम है (Image Credit ff.garena.com)

आप नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करके आसानी से गिल्ड का नाम बदल सकते हैं:

स्टेप 1: गेम खोलें और गिल्ड के विकल्प में जाएं।

स्टेप 2: आपको मौजूदा नाम के पास पेंसिल का आइकॉन दिखेगा, उसपर क्लिक करें।

स्टेप 3: एक डायलॉग बॉक्स खुलेगा और आपको यहां नया नाम डालना है।

स्टेप 4: आपको "500 डायमंड्स" के बटन पर क्लिक करना है और नाम तुरंत ही बदल जाएगा।

ध्यान रखें कि गिल्ड का नाम सिर्फ लीडर्स द्वारा ही बदला जा सकता है।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications