Free Fire MAX में 40 सबसे अनोखे नाम जिन्हें अपनी गिल्ड के लिए उपयोग किया जा सकता है

Free Fire MAX (Image Credit ff.garena.com)
Free Fire MAX (Image Credit ff.garena.com)

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में गिल्ड के नाम पर सभी की नज़र होती है। हर कोई अपनी गिल्ड को बेहतर दिखाना चाहता है और इसके लिए सही नाम का चुनाव जरुरी बन जाता है। स्टाइलिश नामों का चलन काफी समय से है। इस आर्टिकल में हम खिलाड़ियों के लिए 40 सबसे बढ़िया गिल्ड नामों को लेकर बात करेंगे।


Free Fire MAX में 40 सबसे अनोखे नाम जिन्हें अपनी गिल्ड के लिए उपयोग किया जा सकता है

नीचे आपको कुछ गिल्ड नाम दिख जाएंगे, जिनका आप उपयोग कर सकते हैं:

#1 𓂀 𝔾𝕚𝕒𝕟𝕥𝕤 𓂀

#2 ☬𝓛𝓮𝓽𝓖𝓸☬

#3 VɆⱤ₮ł₲Ø

#4 ꧁ʄǟɖɛɖ꧂

#5 𒆜🆃🆁🅾🅾🅿🅴🆁🆂𒆜

#6 𝕽𝖊𝖘𝖎𝖘𝖙𝖆𝖓𝖈𝖊!

#7 ~𝒰𝓃𝓀𝓃𝑜𝓌𝓃~

#8 Ⓗⓤⓡⓡⓘⓒⓐⓝⓔ

#9 𝙵𝚛𝚎𝚒𝚐𝚑𝚝𝚃𝚛𝚊𝚒𝚗

#10 ᑎᎥǤᕼ丅ᗰᗩᖇᗴ

#11 乃ㄖ爪乃乇尺丂

#12 -DЯДCФ-

#13 ҺעƿՈ૦੮ɿ८

#14 𝙵̷𝟹̷𝙰̷𝚁̷

#15 ▀▄🄵🅁🄾🅂🅃▀▄

#16 ŚÚŃŚĤĨŃĔ

#17 ÐØØ௱ƐÐ

#18 ★MЄԼƠƊƳ★

#19 ༺ɖɨǟʍօռɖֆ༻

#20 彡[ʜᴇʟʟ]彡

#21 █GФLDΞИ█

#22 𝕾𝖎𝖑𝖊𝖓𝖈𝖊!

#23 𝑅𝑒𝒷𝑜𝑜𝓉

#24 ☬𝓡𝓪𝓹𝓽𝓸𝓻☬

#25 🆄🅽🅾

#26 Pɾҽԃαƚσɾ

#27 ZedGe

#28 ༆Ƭεค๓ Less࿐

#29 ǤᒪᗝᖇƳ

#30 𝙵𝚊𝚝𝚊𝚕𝚒𝚝𝚢

#31 ░K░I░N░G░S░

#32 🆂🆃🆁🅸🅺🅴

#33 CЯΞΞP

#34 Єгїтё

#35 DEMafia

#36 Kaos

#37 NO MΣЯᄃY

#38 ᎥᑎᐯᎥᑎᑕᎥᗷᒪᗴᔕ

#39 ໓ēŞērt

#40 C̲e̲i̲l̲i̲n̲g̲

Fancytexttool.com और fancytextguru.com काफी जबरदस्त वेबसाइट्स हैं। आप इनका उपयोग करके खुद के लिए नाम तैयार कर सकते हैं। इसके अलावा आप इन वेबसाइट्स से सिम्बॉल्स और खास फोंट्स भी चुन सकते हैं।


गिल्ड का नाम किस तरह से बदल सकते हैं?

गिल्ड का नाम कैसे बदलें?
गिल्ड का नाम कैसे बदलें?

गिल्ड का नाम सिर्फ लीडर द्वारा बदला जा सकता है। अगर आप गिल्ड के लीडर हैं, तो नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करें:

स्टेप 1: Free Fire MAX को अपने फोन पर खोलें और गिल्ड के बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 2: नेम चेंज के विकल्प को चुनें। आपको यह मौजूदा गिल्ड के पास मिल जाएगा।

youtube-cover

स्टेप 3: एक डायलॉग बॉक्स खुलेगा, वहां पर अपना पसंदीदा नाम डालना होगा। इसके बाद आपको 500 डायमंड्स वाले बटन पर क्लिक करके पेमेंट करनी होगी।

इसी के साथ गिल्ड का नाम तुरंत बदल जाएगा।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications