Free Fire MAX में 5 अचिवमेंट जिन्हें हासिल करना खिलाड़ियों के लिए आसान है

Free Fire MAX (Image via Garena/Sportskeeda)
Free Fire MAX (Image via Garena/Sportskeeda)

Free Fire MAX में हर कोई बेहतर प्रदर्शन करना चाहता है। इसमें अगर आपको अन्य लोगों के से बेहतर दिखना है, तो फिर जरूर ही अचिवमेंट्स हासिल करनी होंगी। यह काम कई लोगों को काफी ज्यादा मुश्किल लगता है लेकिन देखा जाए तो कुछ चीजें उतनी ज्यादा मुश्किल नहीं है।

Free Fire MAX का OB40 अपडेट आ गया है और हर कोई अपनी अचिवमेंट्स को बढ़ाना चाहेगा। साथ ही ज्यादा से ज्यादा मैचों में जीत दर्ज करने की कोशिश करेगा । इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 अचिवमेंट्स के बारे में बात करेंगे, जो प्लेयर्स के लिए हासिल करनी आसान है।


Free Fire MAX में 5 अचिवमेंट जिन्हें हासिल करना खिलाड़ियों के लिए आसान है

1) In the Blink of an Eye

In the Blink of an Eye (Image via Garena)
In the Blink of an Eye (Image via Garena)

Free Fire MAX में इस अचिवमेंट को हासिल करना आसान है । आपको बहुत आसान चीजें करनी है:

  • आपके अकाउंट को 365 दिन बने हुए हो गए हो
  • आपके अकाउंट 730 दिन बने हुए हो गए हो
  • आपके अकाउंट 1461 दिन बने हुए हो गए हो

आपको इसमें खुद से कोई मेहनत नहीं करनी है।


2) Connect the World

youtube-cover

Free Fire MAX असल में ऐसा गेम है, जिसमें दोस्ती बनाना बहुत जरूरी है। इस अचिवमेंट को हासिल करने के लिए आपको दोस्त बनाने होंगे:

  • 50 दोस्त बनाएं
  • 120 दोस्त बनाएं
  • 200 दोस्त बनाएं

3) Wander No More

youtube-cover

अगर अप Free Fire MAX में थोड़ी मेहनत करके अच्छी अचिवमेंट हासिल करना चाहते हैं, तो फिर यह अच्छा विकल्प है। आपको पता है कि गेम में प्लेयर्स के ग्रुप रहते हैं। ऐसे में अप किसी एक में जॉइन होने के लिए रिक्वेट कर सकते हैं। अगर आप सफल हो जाते हैं, तो फिर आपको यह गिल्ड रिवार्ड मिल जाएगा


4) I'm Full of Characters

youtube-cover

Free Fire MAX में कई लोग यह अचिवमेंट हासिल करने की कोशिश करते हैं लेकिन इसके लिए पैसे भी खर्च करने पड़ सकते हैं। यह रहेगा टास्क:

  • 10 कैरेक्टर्स के मालिक बनें
  • 30 कैरेक्टर्स के मालिक बनें
  • 50 कैरेक्टर्स के मालिक बनें (टाइटल – Polymath)

5) A Benevolent Heart

youtube-cover

अगर आपको अच्छा प्रदर्शन करते रहना है, तो फिर इस अचिवमेंट के लिए आप ट्राय कर सकते हैं।

इसमें आपको यह चीज करनी होगी:

  • 15 प्लेयर्स को रिवाइव करें
  • 35 प्लेयर्स को रिवाइव करें
  • 100 प्लेयर्स को रिवाइव करें

(नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने अपनी राय दी है। सभी के लिए अलग-अलग अचिवमेंट अहम रह सकती है)

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications