Shotgun : Free Fire Max में लगातार किल्स और सर्वाइव टाइम बढ़ाने के लिए खिलाड़ियों को ताकतवर हथियार का इस्तेमाल करना होता है। गेमर्स रेंज के आधार पर अलग-अलग तरह की गन्स का इस्तेमाल करते हैं। जैसे असॉल्ट राइफल, स्नाइपर, पिस्तौल और शॉटगन आदि।
इस टाइटल के लिए शॉटगन सबसे शक्तिशाली गन है। ये स्क्वाड को चंद सेकंड्स में समाप्त करने के लिए बढ़िया विकल्प है। हालांकि, इस गन में मिनिमम बुलेट्स होती है। अगर दुश्मन को सही से निशाना नहीं लगता है। वो प्लेयर पर हावी हो सकता है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में शॉटगन को प्रो प्लेयर्स की तरह इस्तेमाल करने के लिए 5 जबरदस्त टिप्स नजर डालने वाले हैं।
Free Fire Max में शॉटगन को प्रो प्लेयर्स की तरह इस्तेमाल करने के लिए 5 जबरदस्त टिप्स
5) रेंज के आधार पर शॉटगन का इस्तेमाल
शॉटगन सिमित रेंज में इस्तेमाल होने वाली ताकतवर गन है। अगर दुश्मन को क्लोज रेंज में बुलेट्स कनेक्ट हो जाएं, तो वो डायरेक्ट कील होता है। इस गन का इस्तेमाल करने पर गेमर्स को उचित कैरेक्टर्स और पेट्स का इस्तेमाल करना चाहिए।
4) गन्स का चयन
इस बैटल रॉयल गेम में शॉटगन के अनेक विकल्प मिल जाते हैं। उन शॉटगन का इस्तेमाल स्टैट्स के आधार पर करें। क्योंकि, अगर शक्तिशली स्टैट्स रहते हैं, तो दुश्मन को आसानी से कील कर सकते हैं। अगर कमजोर स्टैट्स होते हैं तो दुश्मन प्लेयर्स पर हावी हो जाता है।
3) सेंसिटिविटी सेटिंग
इस टाइटल में खिलाड़ियों को प्रदर्शन को मक्खन बनाना है। उन्हें गेम का सबसे महत्वपूर्ण अंग सेंसिटिविटी पर ध्यान देना होगा। शॉटगन का इस्तेमाल कर रहे गेमर्स को सेंसिटिविटी सेटिंग को सबसे हाई मात्रा में रखना होगा।
- जनरल : 90-100
- रेड डॉट : 60-75
- 2X स्कोप : 99
- 4X स्कोप : 95
- स्नाइपर स्कोप : 20-30
- फ्री लुक : 50-75
2) सटीकता के साथ में शूटिंग पर ध्यान देना होगा
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर सबसे जरूरी टिप है। खिलाड़ियों को मैदान पर दुश्मन को सटीकता से डैमेज देना है। उन्हें ऐम पर ध्यान देना होगा। हालांकि, शॉटगन मिनिमम रेंज में इस्तेमाल होगी। प्लेयर्स डायरेक्ट हेडशॉट देकर दुश्मन को मार सकते हैं।
1) क्रॉसहेयर की जगह
Free Fire Max में प्रो प्लेयर्स की तरह शॉटगन का इस्तेमाल करने के लिए इस लिस्ट में पहले स्थान पर क्रॉसहेयर टिप है। इस बटन की मदद से गेमर्स आसानी से टारगेट को एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट कर सकते हैं।