Free Fire MAX में 2023 के अंदर जोड़े गए 5 शानदार टॉप-अप इवेंट्स

Free Fire MAX (Image via Garena)
Free Fire MAX (Image via Garena)

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में गरेना के डेवलपर्स खिलाड़ियों को आकर्षित करने के लिए लगातार फायदेमंद इवेंट्स जोड़ते रहते हैं। टॉप-अप इवेंट खिलाड़ियों के द्वारा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं, क्योंकि इसमें खिलाड़ियों को मुफ्त में आकर्षक रिवॉर्ड्स मिलते हैं। प्लेयर्स आयटम का टॉप-अप करके इनाम और डायमंड्स दोनों को मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं। इस वजह से टॉप-अप इवेंट की सबसे ज्यादा मांग की जाती है। खैर, इस आर्टिकल में हम 2023 के अंदर जोड़े गए टॉप-अप इवेंट्स को लेकर बात करेंगे।


Free Fire MAX में 2023 के अंदर जोड़े गए 5 शानदार टॉप-अप इवेंट्स

5) मुफ्त बंडल टॉप-अप इवेंट

youtube-cover

Free Fire MAX में ढेरों टॉप-अप इवेंट को जोड़ा जाता है। इन सभी में महंगे आयटम्स मिलते हैं। वर्तमान में इवेंट सेक्शन के Cobalt Athlete बंडल उपस्थित है। यह बंडल Cobalt Athlete थीम पर आधारित है, जिसमें टॉप, बॉटम, जूते और कैप मिल रहे हैं। प्लेयर्स इवेंट में हिस्सा लेकर बंडल को प्राप्त कर सकते हैं।


4) Ink Hyperbook टॉप-अप इवेंट

youtube-cover

Free Fire MAX में Ink Hyperbook टॉप-अप इवेंट को 25 अगस्त 2023 को जोड़ा गया था और यह इवेंट 1 अक्टूबर 2023 को समाप्त हो जाएगा। इवेंट में खिलाड़यों को अनेक रिवॉर्ड्स मिल रहे हैं। डायमंड्स का टॉप-अप करके बैकपैक, गन स्किन, ग्लू वॉल और कटाना को हासिल कर सकते हैं।


3) Twist टॉप-अप इवेंट

youtube-cover

Twist टॉप-अप इवेंट को 1 अगस्त 2023 को जोड़ा गया था और यह इवेंट 24 अगस्त तक चला था। इस इवेंट में खिलाड़ियों को आकर्षक Rubescent बंडल प्रदान किया गया था, जिसमें टॉप, बॉटम, मास्क और हेड शामिल थे।


2) Oh Yeah टॉप-अप इवेंट

youtube-cover

Oh Yeah टॉप-अप इवेंट को 13 जून 2023 को जोड़ा था और यह इवेंट 19 जून 2023 तक चला था। इस इवेंट में खिलाड़ियों को शानदार आयटम्स प्रदान किए गए थे, जिसमें Neon Electricity जूते और इमोट शामिल थे।


1) 100% बोनस इवेंट

youtube-cover

गेम के अंदर 100% बोनस टॉप-अप इवेंट सबसे फायदेमंद माना जाता है। इस इवेंट की मदद से प्लेयर्स 1000 डायमंड्स मुफ्त में खरीद सकते हैं। यह इवेंट 25 जुलाई 2023 को जोड़ा गया था और 31 जुलाई 2023 को समाप्त हो गया था।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications