Free Fire की तरह 5 जबरदस्त एंड्रॉइड गेम्स जिन्हें सस्ते मोबाइल पर खेल सकते हैं  

Image credit: ff.garena.com
Image credit: ff.garena.com

Free Fire मोबाइल प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा खेले जाने वाला बैटल रॉयल गेम है। इस गेम के अदंर कुल 50 प्लेयर्स हवाई जहाज से एक मैदान पर लैंड करते हैं। ये एक गेम कुल 15 मिनट तक चलता है। इस गेम के अंदर जो लास्ट तक सर्वाइव करता है, उस प्लेयर का बूयाह होता है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire की तरह 5 जबरदस्त एंड्रॉइड गेम्स पर नजर डालने वाले हैं।


Free Fire की तरह 5 जबरदस्त एंड्रॉइड गेम्स जिन्हें सस्ते मोबाइल पर खेल सकते हैं

#1 - Call of Duty: Mobile

Call of Duty: Mobile
Call of Duty: Mobile

Free Fire की तरह Call of Duty एक फेमस बैटल रॉयल गेम है। इस गेम के अंदर दो मोड्स मौजूद है, बैटल रॉयल और मल्टीप्लयेर। Call of Duty में ढेर सारे ताकतवर कैरेक्टर्स और गन्स उपलब्ध है। इन सभी को इन-गेम करेंसी से खरीद सकते हैं।

ये गेम काफी मजेदार है, जिसका एक मैच लगभग 20 मिनट तक चलता है। इसमें जो लास्ट तक सर्वाइव करता है, उस खिलाड़ी की विक्ट्री होती है। डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।


#2 - Battle Royale Fire Prime Free: Online & Offline

 Battle Royale Fire Prime Free
Battle Royale Fire Prime Free

इस बैटल रॉयल के अंदर खिलाड़ियों को गेम में मौजूद साइबरपंक दुश्मनों से फाइट करना होगा। ये एक शूटिंग सर्वाइवल गेम है। इस गेम के अदंर दोस्तों के साथ मजा लिया जा सकता है, जो Free Fire की तरह फीचर्स प्रदान करता है। ये खिलाड़ियों को ऑटो-शूटिंग फीचर्स प्रदान करता है। इस बैटल रॉयल गेम को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।


#3 - ScarFall: The Royale Combat

ScarFall: The Royale Combat
ScarFall: The Royale Combat

Free Fire की तरह यह भी एक मजेदार बैटल रॉयल गेम है, जिसका खिलाड़ी आनंद लेंगे। इसके आलावा लॉन्ग रेंज के दुश्मनों को मारने के लिए मैदान पर गिरे स्कोप को उठाकर यूज कर सकते हैं। इसके आलावा डेंजर और जोन के बहार होने पर सेफ जोन में जाने के लिए व्हीकल्स का उपयोग कर सकते हैं। इस गेम को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।


#4 - Heroes Strike Offline: MOBA & Battle Royale

Heroes Strike Offline: MOBA & Battle Royale
Heroes Strike Offline: MOBA & Battle Royale

MOBA का कॉम्बिनेशन होने पर यह बैटल रॉयल काफी खास बैटल रॉयल बन गया है। इस गेम के अदंर कैरेक्टर्स बिलकुल Free Fire की तरह है। इस गेम का एक मैच लगभग 5 मिनिट तक चलता है। इस बैटल रॉयल गेम के अंदर कुल 12 प्लेयर्स मौजूद होते हैं। डायरेक्ट डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।


#5 - Hero Hunters

Hero Hunters
Hero Hunters

इस गेम के अदंर कैरेक्टर्स खिलाड़ियों को Free Fire की याद दिलाते हैं। इस गेम में हीरो से हीरो में स्वैप करने का विकल्प उपलब्ध है। इन सभी कैरेक्टर्स के अंदर अनोखी ताकत मौजूद है। इस गेम को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

नोट: इस आर्टिकल में राइटर के आधार पर चयनित गेम्स के बारे में जानकारी दी गई है, हालांकि गूगल प्ले पर ढेर सारे बैटल रॉयल गेम्स के विकल्प है।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications