Free Fire MAX में कैरेक्टर्स का काफी ज्यादा महत्व है। आपको कैरेक्टर्स की मदद से रैंक बढ़ाने मदद मिल सकती है। कुछ ऐसे कैरेक्टर्स हैं जिनसे रैंक बढ़ाई जा सकती है। इसलिए इस आर्टिकल में हम Free Fire MAX के रैंक मोड के लिए सबसे अच्छे कैरेक्टर्स के बारे में बात करेंगे।
Free Fire MAX के रैंक मोड में 5 सबसे शानदार कैरेक्टर्स
5) Wukong
ताकत: Camouflage
Wukong कैरेक्टर की Camouflage ताकत से आपको काफी मदद मिलेगी। इससे आप झाडी की तरह बन सकते हैं लेकिन मूवमेंट स्पीड कम हो जाती है। आप 15 सेकंड्स तक छुप सकते हैं लेकिन अगर आपके ऊपर हमला हुआ तो इसका इफेक्ट खत्म हो जाएगा
4) Dimitri
ताकत: Healing Heartbeat
Dimitri कैरेक्टर के पास Healing Heartbeat नाम की ताकत है। इस कैरेक्टर की मदद से हीलिंग जोन तैयार होता है और आप अपनी HP बढ़ा सकते हैं। साथ ही नॉक हुए खिलाड़ी रिवाइव हो जाते हैं।
3) Chrono
ताकत: Time Turner
Chrono के पास Time Turner नाम की ताकत है और यह कैरेक्टर पहले से कमजोर हो गया है। इस कैरेक्टर की मदद से काफी डैमेज को रोक सकते हैं और आपके लिए अच्छा कवर बना सकते हैं। साथ ही मूवमेंट स्पीड भी बढ़ जाती है।
2) K
ताकत: Master of All
K कैरेक्टर के पास Master of All नाम की टकट है। इससे आप EP को रिकवर हासिल कर सकते हैं और फिर बाद में उसे दूसरे मोड की मदद से HP में भी बदल सकते हैं।
1) Alok
ताकत: Drop the Beat
Alok को Free Fire MAX के सबसे शानदार कैरेक्टर्स में गिना जाता है। इसके पास Drop the Beat नाम की ताकत है। इससे आपको कुछ सेकंड्स तक लगातार HP मिलती है वहीं मूवमेंट स्पीड में भी सुधार होता है।
(नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने कैरेक्टर्स को लेकर अपनी राय दी है। सभी की पसंद अलग-अलग रह सकती है।)