Free Fire MAX में इन-गेम ढेरों इमोट्स रिलीज हुए हैं और कुछ बाद में हट जाते हैं। हालांकि, ढेरों रोचक इमोट्स स्टोर में मौजूद हैं। अलग-अलग कीमत में इमोट्स मौजूद हैं और 399 डायमंड्स में ढेरों शानदार विकल्प मौजूद हैं। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे बेहतरीन इमोट्स को लेकर बात करेंगे, जिन्हें प्लेयर्स आसानी से स्टोर द्वारा 399 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
Free Fire MAX में 5 बेहतरीन इमोट्स जिन्हें 399 डायमंड्स में हासिल किया जा सकता है
5) Threaten इमोट
“Threaten” इमोट का नाम इस लिस्ट में आना जरुरी है। इसमें गले पर एक स्लैश मोशन करता है और यह प्लेयर्स को चिढ़ाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
4) LOL इमोट
LOL इमोट दिखने में मजेदार है और इसे कई लोग मनोरंजन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। असल एम् यह कैरेक्टर विरोधियों की हालत खराब करने के लिए अच्छा विकल्प माना जाता है।
3) Moon Flip इमोट
Moon Flip का नाम लिस्ट में आना जरुरी है। असल में इस इमोट द्वारा कैरेक्टर एक जबरदस्त मून फ्लिप लगता है। कई लोग इसे शोऑफ करने के लिए इस्तेमाल करते हैं।
2) Sii! इमोट
“Sii!” इमोट को भारत में बहुत पसंद किया जाता है। असल में यह दिग्गज फुटबॉल प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के सेलिब्रेशन पर आधारित है। इसे उपयोग करने पर यह रोनाल्डो की तरह सेलिब्रेट करता है।
1) One-Finger Pushup इमोट
One-Finger Pushup काफी अच्छा विकल्प है और यह स्टोर में मौजूद है। इसमें कैरेक्टर एक उंगली पर पुशअप लगाता है। देखने में यह काफी ज्यादा जबरदस्त लगता है।
(नोट: इस आर्टिकल में इमोट्स को लेकर लेखक ने अपनी राय रखी है। सभी की पसंद अलग रह सकती है।)