Create

5 शानदार इमोट्स जो Free Fire MAX के स्टोर में आसानी से उपलब्ध हैं

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX में कई सारे इमोट्स हैं और इन इमोट्स को सभी उपयोग करना चाहते हैं। इमोट्स को जीत का सेलिब्रेशन करने या फिर खिलाड़ियों को चिढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे धमाकेदार इमोट्स के बारे में जिन्हें स्टोर से खरीदा जा सकता है।


Free Fire MAX के 5 शानदार इमोट्स जो स्टोर में आसानी से उपलब्ध हैं

1) Top Scorer

youtube-cover

कीमत: 399 डायमंड्स

Top Scorer इमोट फुटबॉल प्रशंसकों के लिए काफी अच्छा विकल्प है। इस इमोट में शानदार ग्राफिक्स देखने को मिलते हैं जहां कैरेक्टर्स फुटबॉल को किक करते हुए दिखाई देता है। इससे मैच के बीच उपयोग करना शानदार चीज़ रहती है।


2) One-finger Pushup

youtube-cover

कीमत: 399 डायमंड्स

किसी भी व्यक्ति के लिए अपनी ऊँगली पर पुशअप लगाना काफी ज्यादा मुश्किल है लेकिन Free Fire MAX में एक जबरदस्त इमोट है जो यह चीज़ करता है। दरअसल, इस इमोट की मदद से खिलाड़ी एक फिंगर पर पुशअप्स लगा सकते हैं।


3) Kongfu

youtube-cover

कीमत: 399 डायमंड्स

मार्शल आर्ट्स फिल्मों में सभी ने ब्रूस ली को जरूर देखा होगा। हर कोई असल जीवन में उनकी तरह ताकतवर और बलशाली बनना चाहता है। हालांकि, आप कुंगफू इमोट का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपनी जीत को सेलिब्रेट कर सकते हैं या फिर विरोधियों को चिढ़ा सकते हैं। .


4) Victor

youtube-cover

कीमत: 399 डायमंड्स

Free Fire MAX में जीत दर्ज करना सबसे खास चीज़ रहती है। आप अपनी जीत या फिर किल पर इस इमोट की मदद से सेलिब्रेशन कर सकते हैं। इससे आप दोनों हाथों की इंडेक्स फिंगर का उपयोग करके सेलिब्रेट कर सकते हैं।


5) Sii

youtube-cover

कीमत: 399 डायमंड्स

Sii एक खास इमोट है और असल में यह क्रिस्टिआनो रोनाल्डो के फैंस के लिए लाया गया है। इसमें रोनाल्डो का खास सेलिब्रेशन देखने को मिलता है और इसी वजह से यह इमोट खास है।

नोट: यह लिस्ट किसी भी ऑर्डर में नहीं है और लेखक ने यहां अणि राय रखी है। सभी की पसंद इमोट्स को लेकर अलग रह सकती है। सभी इमोट्स Free Fire MAX के स्टोर में मौजूद हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
Be the first one to comment