Free Fire MAX में 5 जबरदस्त इमोट्स जिन्हें पिछले कुछ महीनों में रिलीज किया गया है

Free Fire MAX Image Credit ff.garena.com
Free Fire MAX Image Credit ff.garena.com

Free Fire MAX में इमोट्स को हर कोई खरीदना चाहता है। बंडल्स और गन स्किन्स की तरह यह भी चर्चा में रहते हैं। हालांकि, इनसे गेमप्ले में फर्क नहीं पड़ता है। असल में यह सेलिब्रेशन या विरोधी को चिढ़ाने के लिए उपयोग किए जा सकते है। इस आर्टिकल में हम 5 सबसे जबरदस्त इमोट्स के बारे में बात करेंगे, जो पिछले कुछ महीनों में रिलीज हुए हैं।


Free Fire MAX में 5 जबरदस्त इमोट्स जिन्हें पिछले कुछ महीनों में रिलीज किया गया है

5) Creed Slay / Leap of Fail इमोट

Assassin Creed में यह रिलीज हुआ था (Image via Garena)
Assassin Creed में यह रिलीज हुआ था (Image via Garena)

Creed Slay/Leap of Fail इमोट को बहुत पसंद किया जाता है। असल में इस इमोट के पास शानदार मूव्स है और देखने में यह आकर्षक लगता है। इसमें मूव्स अनोखे हैं और इसी वजह से यह अच्छे इमोट्स की लिस्ट में आसानी से अपनी जगह बना लेता है।


4) FFWS Dance इमोट

FFWS Dance इमोट (Image via Garena)
FFWS Dance इमोट (Image via Garena)

FFWS Dance को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है। इसका एक बड़ा कारण यह है कि यह गेम के इतिहास के सबसे बड़े टूर्नामेंट के दौरान इनाम के तौर पर लाया गया था। यह बहुत शानदार विकल्प था।


3) Winner Throw इमोट

Gamers could purchase 300 diamonds to receive it for free (Image via Garena)
Gamers could purchase 300 diamonds to receive it for free (Image via Garena)

Winner Throw पिछले साल टॉप-अप के जरिए गेम में आया था। इस इमोट को भी बहुत पसंद किया गया था। अभी यह उपलब्ध नहीं है लेकिन थोड़े समय बाद इस रेयर इमोट की एंट्री संभव है।


2) Weight Training इमोट

(Image via Garena)
(Image via Garena)

Weight Training इमोट का नाम इस लिस्ट पर आना जरूर बनता था। इस इमोट में कैरेक्टर कठोर मेहनत करते हुए नज़र आता है और यह दिखने में मोटिवेशनल लगता है।


1) Groove Moves इमोट

Grove Moves बहुत शानदार विकल्प है (Image via Garena)
Grove Moves बहुत शानदार विकल्प है (Image via Garena)

Groove Moves कई लोगों को बहुत पसंद आया था। इसमें कैरेक्टर कुछ बेहतरीन मूव्स करके दिखाता और यह देखने में शानदार लगता है।

(नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने इमोट्स को लेकर अपनी राय दी है। सभी की पसंद थोड़ी अलग रह सकती है।)

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications