Free Fire में कैरेक्टर्स का काफी ज्यादा महत्व है। गेम में 34 अलग-अलग तरह के कैरेक्टर्स मौजूद है। Nulla और Primis के अलावा हर कैरेक्टर की अलग-अलग ताकत है। अगर आपने कुछ समय पहले ही Free Fire खेलना शुरू किया है और आप बढ़िया कैरेक्टर्स की तलाश में है तो उन्हें जरूर ट्राय करें।
Free Fire में नए खिलाडियों के लिए 5 सबसे बढ़िया कैरेक्टर्स
1) Ford

इसकी मदद से आप सेफ जोन के बाहर डैमेज को 4% तक कम कर सकते हैं। Ford को 2000 गोल्ड कोइंस या 199 डायमंड्स में हासिल किया जा सकता है।
2) Kelly

Kelly को Free Fire के कुछ सबसे पुराने कैरेक्टर्स में से एक माना जा सकता है। इसकी ताकत डैश है और आपकी स्पीड 1% बढ़ जाएगी। खिलाडी इस कैरेक्टर को 2000 गोल्ड कोइंस या 199 डायमंड्स की मदद से हासिल कर सकते हैं।
3) Nikita

इस कैरेक्टर की मदद से आप SMGs को 4% तेजी से रीलोड कर सकते हैं। Nikita को 2000 गोल्ड कोइंस या 199 डायमंड्स में हासिल किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire के ऑपरेशन क्रोनो इवेंट में आने वाले सारे इनामों की जानकारी
4) Olivia

Olivia की ताकत हीलिंग टच है। जब भी आप किसी प्लेयर को रिवाइव देंगे तो आपको एक्स्ट्रा 6HP मिलेगी। Olivia को Free Fire के इन-गेम स्टोर से 199 डायमंड्स या 2000 गोल्ड कोइंस में हासिल किया जा सकता है।
5) Maxim
Maxim के पास Free Fire में धीमा खेलने वाले खिलाडियों के लिए काफी अच्छा विकल्प है। उनके पास Gluttony नाम की ताकत है। उनकी ताकत है वो मेड़कीट को 2 प्रतिशत तेजी से लगा सकते हैं। हालांकि, लेवल 6 पर मेड़कीट 12 प्रतिशत है। ये कैरेक्टर 8000 कॉइन्स या 499 डायमंड्स में मिल जाता है।
ये भी पढ़ें;- Free Fire में डायमंड्स खरीदने के लिए Codashop का उपयोग कैसे करें?
