Free Fire में 5 शानदार इमोट्स जिन्हें प्लेयर्स कम कीमत में खरीद सकते हैं

Free Fire में 5 शानदार इमोट्स, जिन्हें कम कीमत में खरीद सकते हैं (Image credit: FreeFire)
Free Fire में 5 शानदार इमोट्स, जिन्हें कम कीमत में खरीद सकते हैं (Image credit: FreeFire)

Free Fire गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड किया जाने वाला सबसे प्रसिद्व बैटल रॉयल गेम है। इस गेम को दुनिया में iOS और एंड्रॉइड डिवाइस पर सबसे ज्यादा खेला जाता है। ये गेम खिलाड़ियों को HD ग्राफिक्स प्रदान करता है। प्लेयर्स अपनी पसंद से गेम के अंदर स्टोर सेक्शन से पेट्स, कैरेक्टर्स, इमोट्स, ऑउटफिट और गन स्किन परचेस कर सकते हैं।

गेम के इमोट्स खिलाड़ियों का मनोरंजन करते हैं। अगर कोई दुश्मन आपके सामने प्रोफेशनल बनता है तो उसे नोक करके इमोट्स के अनुसार मजा ले सकते हैं। गेम के भीतर बेहद लिजेंड्री और अनोखे इमोट्स मौजूद है। हालांकि, इन सबकी कीमत एक्सपेंसिव होती है। लेकिन इस आर्टिकल में हम खिलाड़ियों को Free Fire के अंदर सबसे कम कीमत में 5 शानदार इमोट्स के बारे में जानकारी बताने वाले हैं।


Free Fire में 5 शानदार इमोट्स जिन्हें प्लेयर्स कम कीमत में खरीद सकते हैं

#1 - Pirate's Flag इमोट

Free Fire में Pirate's Flag इमोट (Image Credit: Free Fire)
Free Fire में Pirate's Flag इमोट (Image Credit: Free Fire)

Free Fire में Pirate Flag इमोट मैदान पर ताकतवर होने का इमोट करता है। गेम के अदंर यह एक झंडा लेकर आता है जिसपर कंकाल का लोगो बना हुआ है। इस इमोट से मैदान पर अधिकांश प्लेयर्स परेशान हो जाते हैं। स्टोर सेक्शन में इसकी कीमत 599 डायमंड्स है।


#2 - Flowers of Love (रोज) इमोट

Free Fire में Flowers of Love रोज (Image credit: Free Fire)
Free Fire में Flowers of Love रोज (Image credit: Free Fire)

Free Fire में Flowers of Love यह खिलाड़ियों के लिए गेम के अंदर काफी समय पहले शामिल पहले शामिल किया गया था। "ये कहता है फाइट नहीं प्यार करों" इसलिए अधिकांश प्लेयर्स इस लिजेंड्री इमोट को परचेस करना चाहते हैं। स्टोर सेक्शन में इसलिए कीमत 499 डायमंड्स है।


#3 - Break dance इमोट

Free Fire में Break dance इमोट (Image credit: Free Fire)
Free Fire में Break dance इमोट (Image credit: Free Fire)

यह इमोट मैदान पर डांस करता है और सामने मौजूद सभी खिलाड़ियों को "लेट्स डांस" करने को कहता है। अगर इस इमोट को Dimitri कैरेक्टर के साथ करते हैं तो अनोखा दिखाई देता है। स्टोर सेक्शन में इसकी कीमत 499 डायमंड्स है।


#4 - FFWC Throne इमोट

Free Fire गेम के अदंर FFWC Throne इमोट (Image credit: Free Fire)
Free Fire गेम के अदंर FFWC Throne इमोट (Image credit: Free Fire)

Free Fire गेम के अदंर FFWC Throne एक लिजेंड्री इमोट है। "इसका कहना है में यहां का राजा हूँ" यह एक अनोखी चेयर पर बैठकर सामने दिखाई देता है। इस इमोट को प्रोफेशनल प्लेयर्स के पास देख सकते हैं।


#5 - Tea Time इमोट

Free Fire में Tea Time इमोट (Image credit: Free Fire)
Free Fire में Tea Time इमोट (Image credit: Free Fire)

गेम के Tea Time emote सबसे अनोखा और शानदार इमोट है। यह डिस्प्ले पर एक टेबल पर चाय को सर्व करता है जो काफी मजेदार फील होता है। इसे गेम के अंदर 599 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications