Free Fire MAX में लैंड करने की जगह पर प्रदर्शन निर्भर करता है। शुरुआत में फाइट्स लेने से गलतियां हो जाती है। इसी वजह से खिलाड़ियों को सेफ जगह की तलाश करती है जहां बेहतर लूट मिल जाए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 जगहों के बारे में बात करेंगे जहां Free Fire MAX में अच्छी लूट के लिए लैंड किया जा सकता है।
नोट: Free Fire भारत में इस समय बैन है और इसी वजह से आपको MAX वर्जन ट्राय करना चाहिए।
Free Fire MAX में 5 जगहें जहां सेफ तरीके से ज्यादा लूट की जा सकती है
5) Mars Electric (Bermuda)
Mars Electric असल में Bermuda मैप के कॉर्नर पर मौजूद है। इसी वजह से यहां अच्छी लूट मिलेगी। साथ ही यह एक सेफ जगह है और आसानी से किसी अन्य जगह पर रोटेट किया जा सकता है।
4) Command Post (Kalahari)
Free Fire की सबसे खतरनाक जगह Command Post है और यह Kalahari मैप में मौजूद है। इस जगह पर काफी खिलाड़ी लैंड करते हैं लेकिन सभी को बेहतर लूट मिल सकती है। इस जगह पर पर्याप्त लूट रहती है।
3) Aden’s Creek (Bermuda Remastered)
Aden’s Creek Bermuda Remastered की ऐसी जगह है जिसे नजरअंदाज किया जाता है। हालांकि, लूट के मामले में यहां कोई दिक्कत नहीं आएगी। इस जगह के आसपास हॉट ड्रॉप्स हैं लेकिन यहां कम खिलाड़ी लैंड करते हैं।
2) Militia (Alpine)
Militia असल में Alpine मैप के अंदर स्थित है। इस जगह पर ढेरों बिल्डिंग्स हैं और इसी वजह से लूट के मामले में उतनी दिक्कत नहीं आएगी। कुछ विरोधी इस जगह पर गलती से आ सकते हैं लेकिन यहां सर्वाइव करना आसान रहेगा।
1) Moathouse (Purgatory)
Moathouse को Purgatory मैप में लूट के लिए सबसे अच्छी जगह माना जा सकता है। यह मैप के अंदर कॉर्नर पर मौजूद है। इसी वजह से कम खिलाड़ी वहां लैंड करते हैं। यह बिड जगह है और आपको बेहतर लूट मिलेगी।