Free Fire की तरह एंड्रॉइड डिवाइस पर खेलने के लिए 5 बेहतरीन गेम्स 

Free Fire की तरह एंड्रॉइड डिवाइस पर खेलने के लिए 5 बेहतरीन गेम्स
Free Fire की तरह एंड्रॉइड डिवाइस पर खेलने के लिए 5 बेहतरीन गेम्स

Free Fire दुनिया में खिलाड़ियों का मनोरंजन करने वाला प्रसिद्व बैटल रॉयल गेम है जिसे प्लेयर्स मुफ्त में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। हर अपडेट के दौरान फ्री फायर काफी बेहतर होता जाता है। ये गेम खिलाड़ियों को बढ़िया ग्राफिक्स प्रदान करता है जो यूनिटी इंजन पर संचालित है। अगर प्लेयर्स Free Fire की तरह अन्य गेम्स की तलाश कर रहे हैं तो इस आर्टिकल में हम एंड्रॉइड डिवाइस के लिए 5 बेहतरीन गेम्स के विकल्प पर नजर डालने वाले हैं।


Free Fire की तरह एंड्रॉइड डिवाइस पर खेलने के लिए 5 बेहतरीन गेम्स

1) Battlegrounds Mobile India

youtube-cover

Battlegrounds Mobile India कॉम्पटेटिव फिल्ड में Free Fire को टक्कर देने वाला बैटल रॉयल गेम बन गया है। इन दोनों बैटल रॉयल गेम्स में अक्सर ग्राफिक्स, फीचर्स, गेमप्ले और डिवाइस आवश्यकताएं पर तुलना की जाती है। BGMI में मनोरंजन करने के लिए TDM, Quick Matches और अन्य मोड्स मौजूद है।


2) Battlelands Royale

youtube-cover

Free Fire के कैरेक्टर्स की तरह Battlelands Royale खिलाड़ियों को मिनी कैरेक्टर्स वर्जन प्रदान करता है। इस गेम का एक मैच कुल 3 से 5 मिनट तक चलता है। फाइट के लिए रेयर और कूल गन्स के विकल्प को यूज कर सकते हैं।


3) Infinity Ops: Online FPS Cyberpunk Shooter

youtube-cover

प्लेयर्स इस मोड के अंदर FPS और खतरनका डैमेज देने वाली गन्स का इस्तेमला कर सकते हैं। Free Fire की तरह क्लैन बनाकर गिल्ड नेम तैयार कर सकते हैं। इसके आलावा टीम डैथ मैच का ऑप्शन भी मौजूद है।


4) ScarFall: The Royale Combat

youtube-cover

इस बैटल रॉयल गेम का एक पहलू सभी खिलाड़ियों को पसंद आता है जो Free Fire की तरह सस्ते डिवाइस में आसानी से रन करता है। एक मैच के अंदर प्लेयर्स सर्वाइव करने के लिए तीन बार टेक्निक का यूज कर सकते हैं।


5) MaskGun Multiplayer Shooting Game – Made in India

youtube-cover

ये एक मल्टीप्लयेर 3D FPS शूटिंग गेम है। हालांकि, इस गेम के अंदर Free Fire की तरह अलग-अलग प्रकार के कैरेक्टर्स उपलब्ध है। TDM मैच का भी आनंद ले सकते हैं। इसके आलावा अपने दोस्तों के साथ गेम का मजा ले।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications