Free Fire MAX के ढेरों फैंस हैं और इसे बहुत पसंद किया जाता है। हालांकि, कई लो एंड फोन्स में यह गेम सपोर्ट नहीं करता है। ऐसे में प्लेयर्स दूसरे गेम्स को ट्राय कर सकते हैं, जिनके फीचर्स Free Fire MAX से मिलते-जुलते हैं। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे ही गेम्स के बारे में बात करेंगे।
Free Fire MAX की तरह 5 जबरदस्त शूटिंग गेम्स जिन्हें लो-एन्ड डिवाइस में खेला जा सकता है
1) Gun War: Shooting Games
Shooter Studio ने अप्रैल 2017 में Gun War: Shooting Games को रिलीज किया था। असल में यह ऑफलाइन गेम है और ऐसे में प्लेयर्स को इंटरनेट खर्च करने की करने की जरूरत नहीं होगी। इसमें 15 तरह की भाषाएं हैं। साथ ही इसमें मोड्स, फीचर्स और मैप्स बहुत शानदार हैं।
2) Cyber Gun: Battle Royale Games
Cyber Gun: Battle Royale Games को Fire Anvil Games द्वारा अप्रैल 2020 में रिलीज किया गया था। इस cyberpunk Battle Royale शूटर गेम में कई मोड्स हैं। इसमें Team Death मैच भी हैं। इसके अलावा आप सोलो, डुओ और स्क्वाड मोड के अलावा 5v5 बैटल मोड्स भी खेल सकते हैं। यह बैटल रॉयल गेम बहुत तगड़ा है।
3) Grand Pixel Royale Battlegrounds Mobile Battle 3D
Grand Pixel Royale Battlegrounds Mobile Battle 3D को HGames-ArtWorks ने जून 2018 में रिलीज किया था। यह एक बैटल रॉयल गेम है और इसमें ग्राफिक्स थोड़े हल्के हैं। हालांकि, फीचर्स इस गेम में ढेरों हैं।
4) PVP Shooting Battle 2020
PVP Shooting Battle 2020 के 3D ग्रैफिक्स अच्छे हैं। इसमें ढेरों जबरदस्त गन्स के विकल्प हैं। इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से खेला जा सकता है। इसे जुलाई 2020 में MaxPlay ने रिलीज किया था।
5) N.O.V.A Legacy
Gameloft SE ने मार्च 2017 में N.O.V.A Legacy को रिलीज किया था। इसे ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से खेला जा सकता है। यह 4v4 मल्टीप्लेयर है और इसमें TDM और स्टोरी मोड है। N.O.V.A Legacy में रिप्ले और रूम बनाने का फीचर भी है।
(नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने अपनी राय दी है। गेम्स को लेकर सभी की पसंद अलग रह सकती है।)