Free Fire की तरह 50MB के अंदर 5 सबसे अच्छे गेम्स जिन्हें खिलाड़ी खेल सकते हैं  

Free Fire की तरह 50MB के अंदर
Free Fire की तरह 50MB के अंदर

इस समय दुनिया में अधिकांश लोगों के द्वारा बैटल रॉयल गेम्स ज्यादातर पसंद किए जाते हैं।दरअसल Garena Free Fire खिलाड़ियों के द्वारा Google Play Store पर सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाला ऑनलाइन गेम्स है।

Ad

लेकिन, लोगों के लिए Free Fire की तरह ऑफलाइन गेम्स प्ले स्टोर पर मौजूद है जिन्हें डाउनलोड कर मजा ले सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire की तरह 50MB के अंदर 5 सबसे अच्छे गेम्स जिन्हें खिलाड़ी खेल सकते हैं बताने वाले हैं।


#1 - स्टिकमैन बैटल रॉयल

स्टिकमैन बैटल रॉयल
स्टिकमैन बैटल रॉयल

यह Free Fire की तरह गेम है जिसमें कैरेक्टर्स एक दूसरे से गन्स फाइट करते हैं। यह Google Play Store पर मिलियन लोगों के द्वारा डाउनलोड किया गया है और यह गेम सस्ते मोबाइल में भी स्मूथ रन करता है। इस बैटल रॉयल गेम का साइज 21MB का है जिसे यहां क्लिक करके डाउनलोड किया जा सकता है।

Ad

ये भी पढ़ें:- Free Fire की तरह 2021 में 300MB के अंदर 5 जबरजस्त गेम्स के विकल्प


#2 - ग्रैंड पिक्सेल रॉयल बैटलग्राउंड मोबाइल बैटल 3D

ग्रैंड पिक्सेल रॉयल बैटलग्राउंड मोबाइल बैटल 3D
ग्रैंड पिक्सेल रॉयल बैटलग्राउंड मोबाइल बैटल 3D

इस गेम में पिक्सेल माईनक्राफ्ट की तरह कैरेक्टर्स मौजूद है, जिसमें फर्स्ट पर्सन और थर्ड पर्सन मोड का विकल्प भी मौजूद है। साथ ही यह बेहतर गन्स जैसे snipers,AK,pixel gun, और pistols के विकल्प मौजूद है। इस गेम का साइज 34MB का है जिसे यहां क्लिक करके डाउनलोड किया जा सकता है।

Ad

#3 - फ्री बैटल रॉयल - बैटलग्राउंड सर्वाइवल

फ्री बैटल रॉयल - बैटलग्राउंड सर्वाइवल
फ्री बैटल रॉयल - बैटलग्राउंड सर्वाइवल

यह बैटलग्राउंड सर्वाइवल लॉ-डिवाइस में असानी से चलता है। इस गेम का ग्राफिक्स बिल्कुल Free Fire की तरह है साथ ही इसमें व्हीकल का विकल्प मौजूद है। इस गेम का साइज 42MB का है जिसे यहां क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

Ad

#4 - शूटिंग स्क्वाड बैटल - फ्री ऑफलाइन शूटिंग गेम

शूटिंग स्क्वाड बैटल - फ्री ऑफलाइन शूटिंग गेम
शूटिंग स्क्वाड बैटल - फ्री ऑफलाइन शूटिंग गेम

यह गेम दुश्मन को मारने के लिए ताकतवर गन्स प्रदान करता है, जिसमें कई सारे मिशन मौजूद है। खिलाड़ी इसमें टीम डेथ मैच और सर्वाइवल मोड भी खेल सकते हैं। इस गेम का साइज 47MB का है जिसे यहां क्लिक करके डाउनलोड किया जा सकता है।

Ad

ये भी पढ़ें:- Free Fire में A124 कैरेक्टर के साथ पेट्स जोड़ने के 5 अच्छे विकल्प


#5 - होपलेस फ्री क्रिटिकल बैटलग्राउंड स्ट्राइक

होपलेस फ्री क्रिटिकल बैटलग्राउंड स्ट्राइक
होपलेस फ्री क्रिटिकल बैटलग्राउंड स्ट्राइक

इस गेम की सेटिंग्स Free Fire की तरह मिलती-जुलती है। स्नाइपिंग करने वाले खिलाड़ियों के लिए यह गेम अच्छा है, जो खिलाड़ियों को काफी अच्छी गन्स प्रदान करता है। इस गेम का साइज 42 MB का है जिसे यहां क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications