Free Fire काफी ज्यादा प्रसिद्ध बैटल रॉयल गेम है। इस गेम में अलग-अलग तरह की गन स्किन्स है।स्किन्स से गन की ताकत बढ़ जाती हैं। इसलिए हम नवंबर 2020 तक Free Fire में मौजूद सबसे अच्छी गन स्किन्स के बारे में बात करेंगे।
नवंबर के महीने में Free Fire के लिए 5 सबसे अच्छी गन स्किन्स
1. फ्लेमिंग ड्रैगन AK
AK के लिए Free Fire प्लेयर्स के लिए सबसे अच्छा विकल्प ये स्किन है। इस गन स्किन से फायर रेट दोगुना हो जाता है वहीं डैमेज और स्थिरता भी बढ़ जाती हैं।
2. पम्पकिन फ्लेम्स AK
AK की इस स्किन में खास किल फीड मौजूद है। साथ ही इससे गन का का रेट ऑफ फायर बढ़ जाता है और एक्यूरेसी भी डबल हो जाती हैं। यहां पर एनिमेशन भी देखने को मिलता है। खैर, इसकी कीमत 40 डायमंड्स है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire की तरह 4 शानदार गेम्स जिन्हें आप ट्राय कर सकते हैं
3. ग्रेट प्लण्डर Groza
Free Fire में ये Groza की सबसे अच्छी स्किन है। इस डायमंड्स की कीमत 40 डायमंड्स है। इस स्किन से एक्यूरेसी डबल जाती हैं और डैमेज बढ़ जाता है। साथ ही इसकी किल फीड भी खास है।
4. ब्लड मून Scar
Free Fire की सबसे बेहतर स्किन ब्लड मून स्कार है। इस स्किन से डैमेज दोगुना हो जाता है और गन की रेंज बढ़ जाती हैं। एक खराब बात ये है कि इस स्किन से एक्यूरेसी कम हो जाती हैं। 40 डायमंड्स में इन गन स्किन को खरीदा जा सकता है।
5. रेबल एकेडमी P90
ये Free Fire में P90 गन के लिए सबसे बेहतर सिन है। इस स्किन की वजह से गन का डैमेज दोगुना हो जाता है और रेंज बढ़ जाती हैं। खिलाडी इसे 40 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में गिल्ड के लिए फेंसी नाम बनाने का सबसे आसान तरीका