Free Fire में गन्स का काफी ज्यादा महत्व है। आप इसकी मदद से गेम में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं और आसानी से फाइट्स में जीत दर्ज कर सकते हैं। इस वजह से Free Fire में हमेशा ही खिलाड़ियों को बेहतर गन्स के विकल्प साथ रखने चाहिए। अगर आपकी गन का डैमेज ज्यादा है तो फिर आपको उतनी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है।
ज्यादा डैमेज वाली गन्स की मदद से आप कुछ ही बुलेट्स में विरोधी को ढेर कर सकते कर सकते हैं। हालांकि, काफी कम लोगों को सबसे बेहतर डैमेज वाली गन्स के बारे में पता नहीं है। इसलिए इस आर्टिकल में हम Free Fire के अंदर 5 जबरदस्त गन्स के बारे में बात करेंगे जिनका डैमेज काफी ज्यादा है।
Garena Free Fire में 5 गन्स जिनका डैमेज काफी ज्यादा है
1) M14 (Assault Rifle)
M14 को सबसे ज्यादा डैमेज वाली AR गन मन जाता है। इसका डैमेज 77 का है और इसकी एक्यूरेसी 57 की है। इसके अलावा अन्य गन्स का डैमेज भी ज्यादा है लेकिन यह AR में सबसे ताकतवर गन है।
2) VSS (SMG)
Free Fire में VSS को सबसे ज्यादा डैमेज वाली SMG गन माना जाएगा। इसका डैमेज रेट 54 का है जबकि इसकी एक्यूरेसी 73 की है। इसके अलावा Thompson और UMP भी अच्छे विकल्प है।
3) AWM (Sniper Rifles)
Free Fire में सबसे अच्छी स्नाइपर राइफल AWM है और इसका डैमेज 90 का है। साथ ही इसकी रेंज 91 की है।
4) M1887 (Shotgun)
M1887 को सबसे ज्यादा डैमेज वाली शॉटगन माना जाएगा। इस गन का डैमेज 100 का है और आप आसानी से कुछ शॉट्स में दुश्मन को ढेर कर सकते हैं। आप इस गन को सही तरह से इस्तेमाल करके पूरी टीम को किल कर सकते हैं।
5) M1873 (Pistol)
M1873 असल में एक मिनी शॉटगन है। हालांकि, डैमेज के मामले में यह शानदार विकल्प है। इसका डैमेज 94 का है और मूवमेंट स्पीड 75 की है।
(नोट: इस आर्टिकल में गन्स को रैंकिंग के अनुसार नहीं रखा गया है। इस आर्टिकल में बताई गई सभी गन्स का डैमेज शानदार है।)