Free Fire MAX में रैंक मोड के लिए 5 सबसे अच्छे लैंडिंग स्पॉट्स

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX में हर कोई अच्छा प्रदर्शन करना चाहता है और रैंक बढ़ाना चाहता है। इसी वजह से अगर आप सही तरह से लैंड नहीं कर पाएंगे तो दिक्कत आ जाएगी। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी जगहों के बारे में बात करेंगे जहां खिलाड़ियों को लैंड करना चाहिए।


Free Fire MAX में रैंक मोड के लिए 5 सबसे अच्छे लैंडिंग स्पॉट्स

1) Clock Tower (Bermuda)

Clock Tower अच्छी जगह है (Image via Garena)
Clock Tower अच्छी जगह है (Image via Garena)

Clock Tower असल में Bermuda मैप की सबसे अच्छी जगहों में से एक है। इस जगह पर कई खिलाड़ी लैंड करते हैं और यहां उतरकर शानदार लूट हासिल कर सकते हैं। साथ ही वो ढेरों किल्स कर चुके हैं।


2) Central (Purgatory)

Purgatory में Central बढ़िया जगह है (Image via Garena)
Purgatory में Central बढ़िया जगह है (Image via Garena)

Central असल में Purgatory की सबसे फेमस जगह है। इस जगह पर काफी लूट मिलती है क्योंकि यह बड़ी जगह है। इस जगह पर कुछ खिलाड़ी लैंड करते हैं और इसी वजह से आप थोड़े किल्स भी उठा सकते हैं।


3) Snowfall (Alpine)

Snowfall बहुत अच्छी जगह यही (Image via Garena)
Snowfall बहुत अच्छी जगह यही (Image via Garena)

Alpine एक ऐसा मैप है जो ज्यादा पसंद नहीं किया होता है लेकिन अगर आप इस मैप को खेल रहे हैं तो फिर Alpine अच्छा विकल्प रहेगा। यहां पर बहुत ज्यादा लूट मिलती है लेकिन काफी प्लेयर्स यहां लैंड करते हैं। हालांकि, बचकर निकल पाना बहुत मुश्किल रहता है।


4) Observatory (Bermuda)

Bermuda की Observatory जगह बढ़िया है (Image via Garena)
Bermuda की Observatory जगह बढ़िया है (Image via Garena)

Observatory को Free Fire MAX के Bermuda मैप में बहुत पसंद किया जाता है। यहां ज्यादा प्लेयर्स लैंड नहीं करते यहीं और इसी वजह से आप कम फाइट्स ले पाएंगे। साथ ही अच्छी लूट मिल जाएगी।


5) Railroad (Alpine)

Railroad काफी अच्छा अनुभव देता है (Image via Garena)
Railroad काफी अच्छा अनुभव देता है (Image via Garena)

Alpine में Railroad बहुत अच्छी जगह है। यह बहुत बड़ी जगह है और लूट के मामले में पूरे स्क्वाड को दिक्कत नहीं आएगी। साथ ही ज्यादा प्लेयर्स यहां पर लैंड भी नहीं करते हैं।

नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने अपनी राय दी है। सभी की पसंद लैंड करने को लेकर अलग रह सकती है।

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now