Free Fire MAX में हीलिंग और यूटिलिटी के लिए 5 सबसे जबरदस्त पेट्स

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX में पेट्स को कई लोग इस्तेमाल करते हैं। पेट्स के पास अनोखी ताकत रहती है और यह पूरे समय साथ रहते हैं। कई पेट्स से हेल्थ के मामले में फायदा होता है और कुछ यूटिलिटी के मामले में बेहतर विकल्प साबित होते हैं। इस आर्टिकल में हम पेट्स के लिए अच्छे विकल्पों को लेकर बात करेंगे।


Free Fire MAX में हीलिंग और यूटिलिटी के लिए 5 सबसे जबरदस्त पेट्स

5) Beaston

Beaston जबरदस्त विकल्प है (Image via Garena)
Beaston जबरदस्त विकल्प है (Image via Garena)

ताकत: Helping Hand

Beaston के पास Helping Hand नाम की ताकत है। इससे यूटिलिटी के विकल्प, यानी ग्रेनेड्स, ग्लू वॉल्स, फ्लैशबैंग और स्मोक ग्रेनेड्स की रेंज 10% तक बढ़ जाती है। इससे अंतिम जोन में दूर चीज़ें फेंकने में फायदा होता है।


4) Spirit Fox

Spirit Fox को बहुत लोग इस्तेमाल करते हैं
Spirit Fox को बहुत लोग इस्तेमाल करते हैं

ताकत: Well Fed

Spirit Fox के पास Well Fed नाम की ताकत है। जब भी आप मेड़कीट लगाएंगे, आप 4 HP हासिल कर पाएंगे। यह सुनने में उतना ताकतवर नहीं लगता है लेकिन मैच में कई बार इतनी HP भी उपयोगी रहती है।


3) Ottero

Ottero के पास Double Blubber नाम की ताकत है (Image via Garena)
Ottero के पास Double Blubber नाम की ताकत है (Image via Garena)

ताकत: Double Blubber

Ottero के पास Double Blubber नाम की ताकत है। जब भी खिलाड़ी ट्रीटमेंट पिस्टल या मेड़कीर इस्तेमाल करते हैं, तो आप EP भी हासिल करेंगे। ऐसे में आप हीलिंग में फायदा मिलता है।


2) Detective Panda

यह एक जबरदस्त विकल्प है  (Image via Garena)
यह एक जबरदस्त विकल्प है (Image via Garena)

ताकत: Panda's Blessings

Detective Panda पेट की मदद से हीलिंग में बहुत फायदा मिलता है क्योंकि इससे आपको हर एक किल पर 10 HP मिलती है। यह चीज़ फाइट्स में फायदेमंद साबित होती है।


1) Mr Waggor

Smooth Gloo इस कैरेक्टर की ताकत का नाम है (Image via Garena)
Smooth Gloo इस कैरेक्टर की ताकत का नाम है (Image via Garena)

ताकत: Smooth Gloo

Mr Waggor के पास शानदार ताकत है। अगर आपके पास ग्लू वॉल पहले से नहीं होगी, तो यह आपको हर 120 सेकंड्स में ग्लू वॉल्स तैयार करके देगा। यह एक अच्छा विकल्प है और इससे लगातार आपके पास कवर बनाने के लिए ग्लू वॉल्स होगी।

(नोट: इस आर्टिकल में पेट्स को लेकर लेखक ने अपनी राय रखी है। सभी की पसंद थोड़ी अलग रह सकती है।)

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications