Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में खिलाड़ियों को अनेक मैप्स के विकल्प मिल जाते हैं। इन सभी में प्लेयर्स सोलो, डुओ और स्क्वाड मैच खेल सकते हैं। सभी फाइट के दौरान दुश्मनों से सोलो फाइट लेना पसंद करते हैं। हालांकि, इसमें भी कई स्थिति हो सकती है, जैसे क्लोज, मिड और लॉन्ग रेंज आदि। दरअसल, सभी प्लेयर्स 1v1 फाइट में जीत दर्ज करना चाहते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire MAX में 1v1 फाइट में जीत दर्ज करने के लिए टिप्स और ट्रिक्स की जानकारी देने वाले हैं।
Free Fire MAX में 1v1 फाइट में जीत पाने के लिए 3 टिप्स और ट्रिक्स
1) बढ़िया गन्स का चयन करें
Free Fire MAX में दुश्मनों से फाइट लेने के लिए मैदान पर अनेक गन्स के विकल्प मिल जाते हैं। सभी गन्स की अनोखी विशेषता होती है। दुश्मनों से फाइट के दौरान अवस्था के आधार पर गन्स का इस्तेमाल किया जाता है। क्लोज रेंज में गेमर्स शॉटगन्स का यूज करते हैं। लॉन्ग रेंज में स्नाइपर्स का इस्तेमाल होता है और मिड रेंज में SMG, AR और अन्य गन्स का यूज होता है।
2) HUD को कस्टमाइज करें
अगर आप Free Fire MAX गेम में शुरुआती प्लेयर्स है, तो खिलाड़ियों को डिफ़ॉल्ट सेटिंग्स को बदलना चाहिए, जैसे ऑटो-पीकअप, थ्रोएबल और कंट्रोल सेटिंग आदि। सभी प्लेयर्स उनकी स्किल्स के आधार पर ले-आउट इस्तेमाल करते हैं, जैसे टू-फिंगर, थ्री-फिंगर और फोर-फिंगर क्लॉ आदि शामिल हैं। कंट्रोल और सेंसिटिविटी सेटिंग को ट्रेनिंग मोड में जाकर अपने हिसाब से बदल सकते हैं।
3) ताकतवर कैरेक्टर्स चुनें
Free Fire MAX गेम के अंदर स्टोर सेक्शन में खिलाड़ियों को कई कैरेक्टर्स के विकल्प मिल जाते हैं। सभी कैरेक्टर्स में अनोखी ताकत है। ग्राउंड पर दुश्मनों से फाइट में जीत दर्ज करनी है, तो कैरेक्टर एक अहम भूमिका का दावेदार होता है। सभी कैरेक्टर्स में अलग-अलग ताकत होती है। इस वजह से गेमर्स को ताकत के आधार पर पात्र का चयन करना चाहिए।
आपको बता दें, Wukong, K, DJ Alok, Moco और Chrono जैसे कैरेक्टर्स खिलाड़ियों के द्वारा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं। गेमर्स स्टोर में जाकर कैरेक्टर्स को डायमंड्स और गोल्ड कोइंस से खरीद सकते हैं।