Free Fire MAX में 5 तरीके जिनसे आप क्लच करते हुए जीत दर्ज कर सकते हैं

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MA में हर कोई बेहतर प्रदर्शन करना चाहता है और फाइट्स में जीत दर्ज करना चाहता है। कई लोग सही तरह से फाइट में हिस्सा लेकर जीत नहीं पाते हैं। ऐसे में कुछ तरीकों से आप क्लच करके आसानी से जीत दर्ज कर सकते हैं।


Free Fire MAX में 5 तरीके जिनसे आप क्लच करते हुए में जीत दर्ज कर सकते हैं

1) मूवमेंट स्किल्स पर काम करें

youtube-cover

फाइट्स के दौरान विरोधी क्लोज रेंज में रहते हैं। ऐसे में अगर आप एक जगह पर खड़े होकर लड़ेंगे, तो विरोधी के लिए आपके ऊपर निशाना लगाना मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में हमेशा ही आपको कैरेक्टर को लगातार मूव करना चाहिए। कई प्लेयर्स इस तरह का उपयोग करते हैं।


2) एक्यूरेसी बढ़ाएं

youtube-cover

हमेशा ही फाइट के दौरान शॉट्स को सही जगह पर प्लेस करने की कोशिश करें। अगर मूवमेंट गन की धीमी है और आप फाइट्स में शॉट्स कनेक्ट नहीं कर पाते हैं, तो फिर जरूर ही नुकसान हो सकता है।


3) क्लोज रेंज के लिए हथियार चुनें

youtube-cover

अमूमन रश करने में क्लोज रेंज की फाइट्स होती है। ऐसे में अगर आपके हाथ में मिड या लॉन्ग रेंज की गन है, तो फिर जीतने के चांस कम रहते हैं। ऐसे में क्लच करने के लिए आपके पास शॉटगन या SMG होनी चाहिए।


4) ग्रेनेड्स का उपयोग करें

youtube-cover

हमेशा ही किसी भी फाइट को जीतने से पहले प्लानिंग करना जरुरी है। अगर आपको विरोधी की जगह पता है, तो फिर ग्रेनेड फेंककर आप कुछ प्लेयर्स को नॉक कर सकते हैं। अगर नॉक नहीं होता है, तो फिर आप डैमेज दे सकते हैं। ऐसे में रश करने में सफलता मिलने के चांस ज्यादा रहेंगे।


5) जल्दी से हेल्थ बढ़ाएं

youtube-cover

आपको हमेशा ही फाइट्स में हेल्थ बढ़ाने पर देना चाहिए। अगर हेल्थ कम है, तो पहले उसे बढ़ाएं। बाद में फिर फाइट्स लें। ऐसे में सर्वाइव करने के चांस बढ़ जाते हैं। अगर कम हेल्थ होगी, तो फाइट्स में सर्वाइव करना मुश्किल है।

(नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने अपनी राय दी है। सभी की पसंद थोड़ी अलग रह सकती है।)

App download animated image Get the free App now