Free Fire MAX के 5 सबसे बढ़िया टॉप-अप इवेंट्स जिनमें शानदार मुफ्त इनाम मौजूद थे

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX में टॉप-अप इवेंट्स आते रहते हैं। आप इसमें डायमंड्स खरीदकर ढेरों शानदार इनाम पा सकते हैं। गेम में पहले ढेरों बढ़िया इवेंट्स आते हैं और इस आर्टिकल में हम Free Fire MAX के 5 सबसे अच्छे टॉप अप इवेंट पर नजर डालेंगे।


Free Fire MAX के 5 सबसे बढ़िया टॉप-अप इवेंट्स

5) Pirate टॉप अप (Soul of the Pirate Backpack और Pirate's Flag इमोट)

youtube-cover

Free Fire MAX में Pirate's Flag इमोट काफी फेमस माना जाता है और यह 2020 के टॉप अप इवेंट में लाया गया था। 100 डायमंड्स की खरीदी पर मुफ्त Pirate बैकपैक मौजूद था वहीं 500 डायमंड्स खरीदने पर Pirate's Flag इमोट मिलता।


4) McLaren टॉप अप (McLaren P1 – Helios और Win and Chill इमोट)

youtube-cover

2021 में McLaren के साथ कोलैबरेशन काफी जबरदस्त रहा था। इसी दौरान टॉप अप इवेंट में 200 डायमंड्स की खरीदी पर पर मुफ्त McLaren P1 - Helios कार स्किन मौजूद थी वहीं 500 डायमंड्स खरीदने पर Win and Chill इमोट मिलता।


3) Assassin's Creed टॉप अप (Hunter's Blade और Creed Slay इमोट)

youtube-cover

Assassin's Creed इवेंट के अंदर भी कई शानदार इनाम आए थे। इसे पिछले साल मार्च में लाया गया था इसमें 200 डायमंड्स की खरीदी पर Hunter's Blade मौजूद था वहीं 500 डायमंड्स खरीदने पर Creed Slay इमोट मिलता।


2) BTS टॉप अप (Motor Bike – Soldier Nightmare और Winner Throw इमोट)

youtube-cover

BTS के साथ कोलैबरेशन शानदार रहा था और 27 मार्च 2022 को टॉप अप इवेंट आया था। इसमें 100 डायमंड्स की खरीदी पर मुफ्त Motor Bike – Soldier Nightmare स्किन मौजूद थी वहीं 300 डायमंड्स में Winner Throw इमोट मिल रहा है।


1) Tribal Scarf टॉप अप (Nuclear Bunker ग्लू वॉल और ट्राइबल स्कार्फ)

youtube-cover

Tribal Scarf टॉप अप एक शानदार इवेंट था। इस इवेंट में दो शानदार चीज़ें कम कीमत की डायमंड खरीदनी पर मिल रही थी। 100 डायमंड्स की खरीदी पर Nuclear Bunker ग्लू वॉल वहीं 500 डायमंड्स पर Tribal Scarf मौजूद थे।

नोट: टॉप-अप इवेंट्स को लेकर लेखक ने अपनी राय दी है और सभी की पसंद थोड़ी अलग जरूर हो सकती है।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications