Free Fire Max में गेम के अंदर दो प्रकार की करेंसी उपलब्ध है जिसे गोल्ड और डायमंड्स के नाम से जानते हैं। इन दोनों का उपयोग गेम के अंदर मौजूद कॉस्मेटिक और अनोखे इनाम को खरीदने के लिए किया जाता है। प्लेयर्स गेम के अंदर गोल्ड को मिशन, इन-गेम टास्क और अन्य तरीके की सहायता से प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, गेम की प्रीमियम करेंसी डायमंड्स को खरीदने के लिए प्लेयर्स को फ्री फायर मैक्स आईडी का उपयोग करके अपने जेब से पैसे खर्च करना पड़ता है। ये करेंसी हर कोई नहीं खरीद सकता है। इस वजह से प्लेयर्स इस करेंसी को फ्री और कम कीमत में पाने के तरीके खोजते रहते हैं। इसलिए, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में डायमंड्स को मुफ्त और कम कीमत में पाने के लिए 5 बेहतरीन विकल्प नजर डालने वाले हैं।
Free Fire Max में डायमंड्स को मुफ्त और कम कीमत में पाने के लिए 5 बेहतरीन विकल्प
5) साप्ताहिक/मासिक मेंबरशीप
Free Fire Max के डेवेलपर गेमर्स को गेम के अंदर साप्ताहिक और मासिक मेंबरशीप प्रदान करते हैं। इस सेक्शन में प्लेयर्स को काफी कम कीमत में डायमंड्स प्राप्त होते हैं। इसमें मिलने वाले आइटम की जानकारी यहां पर दी गई है:
साप्ताहिक मेंबरशीप/सब्सक्रिप्शन(कीमत: 159 भारतीय रूपये)
रिवॉर्ड्स
- 450 डायमंड्स(100 डायमंड्स तुरंत और 350 डायमंड्स सप्ताह में)
- अन्य रिवॉर्ड्स डिस्काउंट पर मिलते हैं, EP बैज, वर्थ 425 डायमंड्स
मासिक मेंबरशीप (कीमत: 799 भारतीय रूपये)
रिवॉर्ड्स
- 2600डायमंड्स (500 डायमंड्स तुरंत और 2100 डायमंड्स माह में)
- अन्य रिवॉर्ड्स डिस्काउंट पर मिलते हैं, EP बैज, वर्थ 3550 डायमंड्स
4) बूयाह ऐप
इस एप्लिकेशन को गरेना के द्वारा ऑपरेट किया जाता है। ये एक भरोसेमंद एप्लिकेशन है। फ्री फायर मैक्स की करेंसी और कॉस्मेटिक आइटम को पाने के लिए यह बढ़िया विकल्प है। इसमें मिशन, इवेंट और टास्क को पूरा करना पड़ता है। इन सभी को पूरा करके आइटम्स और अन्य इनाम को प्राप्त कर सकते हैं।
3) स्पेशल एयरड्रॉप
Free Fire Max में गेम के अंदर स्पेशल एयरड्रॉप प्रतिदिन डेवेलपर रिलीज करते रहते हैं। इन एयरड्रॉप में खिलाड़ियों 90% से ऊपर का डिस्काउंट मिलता है और 10 रूपये खर्च करके कॉस्मेटिक और अनोखे इनाम को प्राप्त कर सकते हैं। जैसे - ग्लू वॉल, गन स्किन, इमोट्स, डायमंड्स और ऑउटफिट आदि।
2) गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड
Free Fire Max में मुफ्त अनलिमिटेड डायमंड्स पाने के लिए सबसे भरोसेमंद तरीका गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड है। इस ऐप को डाउनलोड करके महत्वपूर्ण जानकारी डालकर प्रोफाइल सेट करें। उसके बाद सर्वे और अन्य टास्क को पूरा करके गिफ्ट कार्ड, क्रेडिट्स और अन्य रिवॉर्ड प्राप्त कर सकते हैं। उसके बाद में इन सभी का यूज करके फ्री में डायमंड्स जीत सकते हैं।
1) फ्री फायर मैक्स एडवांस सर्वर
Free Fire Max के डेवेलपर प्रत्येक अपडेट के कुछ सप्ताह पहले एडवांस सर्वर को पेश करते हैं। ये सर्वर डेवेलपर के द्वारा चुनिंदा खिलाड़ियों को एक्सेस करने के लिए एक्टिवेशन कोड प्रदान करता है। प्लेयर्स के लिए नेक्स्ट OB36 एडवांस सर्वर आने वाला है। इस सर्वर के रिजिस्टर शरू होने के बाद आवेदन कर सकते हैं।