Free Fire MAX में हर कोई बेहतर प्रदर्शन करना चाहता है। यह काम आसान नहीं है और इसमें काफी मेहनत करनी पड़ती है। अगर आप हेडशॉट्स लगाते हैं, तो फिर आपके लिए फाइट्स जीतना बहुत आसान हो जाता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम कुछ तरीकों के बारे में बात करेंगे, जिनसे Free Fire MAX में हेडशॉट्स लगाने की संख्या बढ़ा सकते हैं।
Free Fire MAX में 5 तरीके जिनसे हेडशॉट्स की संख्या बड़ा सकते हैं
1) Scope in before pressing the Fire button
स्कोप खोलने के बाद निशाना लगाने में आसानी होती है। ऐसे में अगर रेंज थोड़ी दूर है, तो फिर स्कोप खोलकर ही फाइट का हिस्सा बनें। इससे आप हेड पर बेहतर तरीके से निशाना लगा पाएंगे।
2) वेपन सेंसिटिविटी सेटिंग्स
Free Fire MAX में सेंसिटिविटी सेटिंग्स को लेकर सभी डिवाइस में अलग विकल्प रह सकते हैं। हालांकि, आपको हमेशा ही इसको हाई साइड पर रखना चाहिए। इससे मूवमेंट पर फर्क पड़ता है।
3) क्रॉसहेयर की प्लेसमेंट
हेडशॉट्स लगाने के लिए जब स्कोप खोला जाता है, तो फिर निशाना सबसे अहम रहता है। क्रॉसहेयर के खुलने के बाद कोशिश करें कि सिर पर निशाना हो। इससे हेडशॉट प्रतिशत में बढ़ोतरी होगी।
4) अच्छा लेआउट बनाएं
अगर आप बेहतर प्रदर्शन करना और ज्यादा हेडशॉट्स लगाना चाहते हैं, तो फिर HUD कंट्रोल्स में भी चेंज करना पड़ेगा। आप ऐसी सेटिंग्स को अप्लाई करें, जो काफी कम्फर्टेबल हो।
5) हेडशॉट्स लगाने का अभ्यास करें
ट्रेनिंग ग्राउंड में हेडशॉट्स लगाने का अभ्यास करें। इससे आपको काफी ज्यादा फायदा होगा और समय के साथ स्किल्स में भी सुधार देखने को मिलेगा।
(नोट: इस आर्टिकल में खेलने के तरीके को लेकर लेखक ने अपनी राय दी है। सभी की पसंद थोड़ी अलग रह सकती है।)