Free Fire MAX में हर कोई रैंक बढ़ाने पर ध्यान देता है। इसी बीच प्लेयर्स कई बार सेफ ज़ोन में जाने में संघर्ष करते हैं। असल में वो पुश के दौरान कुछ बड़ी गलतियां कर देते हैं और इससे उन्हें नुकसान होता है। इस आर्टिकल में हम सेफ ज़ोन में जाने के कुछ तरीकों पर नज़र डालेंगे।
Free Fire MAX में रैंक पुश करने के तौर 5 तरीके, जिनसे आप तेजी से सेफ ज़ोन में जा सकते हैं
1) मैप के सेंटर में लैंड करें
अगर अप बैटल रॉयल मैचों में शुरुआत में सेफ ज़ोन में ही रहना चाहते हैं, तो फिर आपको सेंटर में लैंड करना चाहिए। इससे आपके ज़ोन में रहने के चांस बढ़ जाएंगे, या फिर आप बीच में रहने के कारण जल्दी ज़ोन में जा पाएंगे।
2) सेफ ज़ोन को मिनी मैप पर मार्क करें
आपको बता दें कि सेफ ज़ोन में जाने के लिए पहले ही ज़ोन पता चल जाता है। ऐसे में आप भूलें नहीं, आपको सेफ ज़ोन के अंदर एक जगह को मार्क कर लेना चाहिए। इससे बहुत हद तक फायदा होता है।
3) शुरुआती समय में फाइट्स का हिस्सा नहीं बनें
शुरुआती समय में कई प्लेयर्स ज़ोन के बाहर होने के बावजूद फाइट्स का हिस्सा बनते हैं। ऐसे में उनके जल्दी एलिमिनेट होने के चांस तो बढ़ ही जाते हैं, बल्कि कई बार ज़ोन में जाने में देरी हो जाती है।
4) सेफ ज़ोन में मूव करने के लिए गाड़ी का इस्तेमाल करे
अगर आपको सेफ ज़ोन मे सही समय पर पहुंचना है, तो इस चीज मे गाड़ी काफी मदद कर सकती है। आप अपने पास कार रख सकते हैं और जैसे ही ज़ोन करीब आता है, आप गाड़ी में बैठरक अगले ज़ोन में जा सकते हैं।
5) टाइमर पर नज़र रखें
सेफ ज़ोन छोटा होने से पहले टाइमिंग दिखती है और अगले ज़ोन का पता चल जाता है। ऐसे में आपको समय का ध्यान रखते हुए पहले ही अगले ज़ोन में शिफ्ट होने के लिए कदम बढ़ा देना चाहिए।
(नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने अपनी राय दी है। सभी की पसंद थोड़ी अलग रह सकती है।)