Free Fire Max में डायमंड्स को सही जगह खर्च करने के 5 बेहतरीन विकल्प

 डायमंड्स को सही जगह खर्च करने के 5 बढ़िया तरीके (Image via Garena)
डायमंड्स को सही जगह खर्च करने के 5 बढ़िया तरीके (Image via Garena)

DIAMONDS : Free Fire Max बैटल रॉयल गेम की दो करेंसी है। जिसमें डायमंड्स और गोल्ड कोइंस प्रस्तुत है। गेमर्स डायमंड्स को असली पैसे खर्च करके प्राप्त करते हैं। इस प्रीमियम करेंसी की मदद से इन-गेम स्टोर सेक्शन और सभी सेक्शन में जाकर किसी भी इनाम को अनलॉक कर सकते हैं। हालांकि, ज्यादातर प्लेयर्स डायमंड्स को इवेंट में खर्च करते हैं और अंजान प्लेयर्स फालतू में डायमंड्स को दुरी जगह खर्च कर देते हैं और उन्हें बाद में पछतावा होता है। इसलिए, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में डायमंड्स को सही जगह खर्च करने के 5 बेहतरीन विकल्प पर नजर डालने वाले हैं।


Free Fire Max में डायमंड्स को सही जगह खर्च करने के 5 बेहतरीन विकल्प

5) सीधे नेम बदलने से बचे

 सीधे नेम बदलने से बचे (Image via Garena)
सीधे नेम बदलने से बचे (Image via Garena)

Free Fire Max में गेमर्स ज्यादातर IGN को बदलने के लिए डायमंड्स खर्च करते हैं। रिनेम कार्ड की कीमत 390 डायमंड्स है जिससे नेम बदल सकते हैं। हालांकि, डेवेलपर खिलाड़ियों को डिस्काउंट में रिनेम कार्ड प्रदान करते हैं तो उस समय का इंतजार करके गेमर्स कम कीमत में नेम चेंज कार्ड खरीद सकते हैं। इसमें खिलाड़ियों को मुनाफा होता है।


4) कुछ लक रॉयल से बचना होगा

 कुछ लक रॉयल से बचना होगा (Image via Garena)
कुछ लक रॉयल से बचना होगा (Image via Garena)

Free Fire Max में ज्यादातर प्लेयर्स लक रॉयल में जाकर डायमंड्स खर्च करना पसंद करते हैं। हालांकि, डेवेलपर हर सप्ताह में न्यू लक रॉयल शामिल करते हैं। अगर लक रॉयल में लैजेंड्री और रेयर आइटम्स सम्मलित है तो ही खिलाड़ियों को डायमंड्स खर्च करने का फैसला लेना चाहिए। वरना डायमंड्स खर्च करने से बचना चाहिए।


3) बूयाह पास खरीदने बढ़िया विकल्प

youtube-cover

Free Fire Max में हर महीने न्यू बूयाह पास जोड़ा जाता है। इन बूयाह पास की कीमत 499 डायमंड्स होती है। इस कीमत का भुगतान करके गेमर्स दो महंगे ऑउटफिट, हमेशा के लिए गन स्किन, बैनर, अवतार और अन्य कॉस्मेटिक आइटम एक साथ प्राप्त कर सकते हैं। बूयाह पास के लिए डायमंड्स खर्च करना सही विकल्प है।


2) बीना डिस्काउंट स्टोर से आइटम ना परचेस करें

बीना डिस्काउंट स्टोर से आइटम ना परचेस करें
बीना डिस्काउंट स्टोर से आइटम ना परचेस करें

फ्री फायर मैक्स में स्टोर सेक्शन के अंदर खिलाड़ियों को ढेर सारे आइटम्स मिल जाते हैं। हालांकि, जब तक खिलाड़ियों को डिस्काउंट में आइटम नहीं मिलते हैं। तब तक खिलाड़ियों को स्टोर सेक्शन में नहीं जाना चाहिए।


1) लेवल अप शॉट, मिस्ट्री शॉप और इवेंट में डायमंड्स खर्च करें

youtube-cover

फ्री फायर मैक्स में गेम के अंदर खिलाड़ियों को लेवल अप, मिस्ट्री शॉप और अन्य इवेंट में खिलाड़ियों को डायमंड्स खर्च करना चाहिए। क्योंकि, इन शॉप और इवेंट में खिलाड़ियों को बेहतरीन रिवार्ड्स मिलते हैं।

नोट : ऊपर दी गई जानकारी राइटर की सलाह के आधार पर है।

App download animated image Get the free App now