Free Fire MAX में हर कोई स्क्वाड मैचों में जीत दर्ज करना चाहता है। यह काम आसान नहीं है क्योंकि इसके लिए काफी ज्यादा मेहनत लगती है। हालांकि, कुछ ऐसी चीज़ें हैं जिनका ध्यान रहते हुए आप प्रदर्शन में सुधार कर सकते हैं और ज्यादा मैच जीत सकते हैं।
Free Fire MAX में 5 तरीके जिनसे स्क्वाड मैचों में धमाकेदार प्रदर्शन किया जा सकता है
1) टीम में हर सदस्य का एक किरदार रहना चाहिए
टीम में अगर हर कोई एक जैसा खेलेगा तो जीत के चांस कम होंगे। टीम में क्लोज, मिड और लॉन्ग रेंज में खेलने के हर प्लेयर्स को अलग किरदार दिया जाना चाहिए। अगर कोई खिलाड़ी स्नाइपर अच्छी चलाता है तो उसे लॉन्ग रेंज के लिए इस्तेमाल करना चाहिए। साथ ही एक खिलाड़ी को सपोर्टर के रूप में खेलना चाहिए वहीं एक लीड कर सकता है। इससे प्रदर्शन में सुधार होता है।
2) अपने फायदे के नहीं खेलें
हमेशा ही खिलाड़ी खुद बेहतर प्रदर्शन करने और ज्यादा किल्स निकालने के लिए अकेले चले जाते हैं। इस चक्कर में वो कई बार एलिमिनेट हो जाते हैं। आपको यह गलती नहीं करनी चाहिए और लगातार गेम में अपने साथियों के साथ रहना चाहिए।
3) टीम के अनुसार कैरेक्टर कॉम्बिनेशन बनाएं
Free Fire में कैरेक्टर्स का उपयोग करके मैच में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया जा सकता है। इससे खेलने के तरीके पर काफी असर पड़ता है। खिलाड़ी कई कैरेक्टर की ताकत को मिलाकर एक कॉम्बिनेशन तैयार कर सकते हैं। हमेशा इस तरह का कैरेक्टर कॉम्बिनेशन बनाना चाहिए जिससे टीममेट्स को भी थोड़ी मदद हो।
4) टीममेट्स के साथ तालमेल रखें
स्क्वाड मैच में टीममेट्स का काफी ज्यादा महत्व है। खिलाड़ियों को अगर ज्यादा मैचों में जीत हासिल करनी है तो फिर रैंडम खिलाड़ियों के साथ नहीं खेलना चाहिए। प्लेयर्स को हमेशा अपनी टीम के साथ खेलना चाहिए क्योंकि इससे तालमेल बढ़ता है और समय पड़ने पर आपको फाइट्स के दौरान मदद भी मिलेगी।
5) सेफ जोन पर नजरें रखें
Free Fire MAX में सेफ जोन का काफी ज्यादा महत्व है। खिलाड़ियों को सेफ जोन पर ध्यान देना चाहिए और लगातार जोन की ओर आगे बढ़ना चाहिए। इससे उनके सर्वाइव करने के चांस बढ़ जाते हैं वरना फिर जबरदस्त डैमेज लेना पड़ता है।
नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने अपनी राय दी है। सभी का खेलने का तरीका अलग रहता है।